Jamshedpur news. दामिनी सबर करेगी रंभा कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई, नामांकन प्रक्रिया शुरू
उपायुक्त के आदेश पर छात्रा को लेकर कॉलेज पहुंचे डीइओ, तीन वर्षीय कोर्स की फीस माफ
By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 22, 2025 6:24 PM
Jamshedpur news.
सबर समुदाय की पहली इंटर पास छात्रा दामिनी सबर का नर्स बनने का सपना अब साकार होगा. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर दामिनी का नामांकन पोटका प्रखंड के गितिलता स्थित रंभा नर्सिंग काॅलेज में कराया जायेगा. इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) मनोज कुमार स्वयं दामिनी को साथ लेकर रंभा नर्सिंग कॉलेज पहुंचे और उसका जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिड वाइफरी) कोर्स में नामांकन पत्र भराया. इस अवसर पर कॉलेज के सचिव गौरव बचन और छात्रा की मदद कर रहे चाकुलिया के समाजसेवी विनीत रुंगटा भी उपस्थित थे. पूर्व में कॉलेज प्रबंधन ने केवल आधी फीस माफ करने की बात कही थी, लेकिन जब दामिनी की पारिवारिक स्थिति की जानकारी हुई, तो कॉलेज सचिव गौरव बचन ने चेयरमैन से बात कर अनुमति ली और सहृदयता दिखाते हुए पूरे तीन वर्षीय कोर्स की फीस (3.5 लाख) माफ करने पर सहमति व्यक्त कर दी. समाजसेवी विनीत रूंगटा ने छात्रा के हॉस्टल खर्च की जिम्मेदारी लेने की बात कही. अब आगामी अगस्त से शुरू होने वाले सत्र में दामिनी रंभा नर्सिंग कॉलेज में अध्ययन आरंभ करेगी. तीन साल बाद वह नर्स बनकर न केवल आत्मनिर्भर बनेगी, बल्कि रोगियों की सेवा कर समाज में प्रेरणा का स्रोत भी बनेगी.
दामिनी पहले बस्ती के अन्य बच्चों की तरह ट्रेन में झाड़ू लगाने व भिक्षाटन कर गुजारा करती थी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है