जमशेदपुर. पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार और जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक मंगलवार को डे-बोर्डिंट सेंटर में जागरुकता अभियान चलाया गया. बिष्टुपुर रामदास भट्ठा कम्युनिटी सेंटर में संचालित हैंडबॉल डे बोर्डिंग सेंटर के बीचों के बीच नशीले पदार्थ के सेवन से बचने लिए इस जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में हैंडबॉल के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और हैंडबॉल मैच के माध्यम से नशा मुक्त समाज का संदेश दिया. वहीं, वॉलीबॉल डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों ने पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से नशा मुक्त समाज का संदेश दिया. साथ ही पोस्टर, स्लोगन और जागरूकता भाषणों के माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गयी. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें