Jamshedpur news. आजीविका कार्यों को मजबूती देने और आदिम जनजाति परिवारों की आय वृद्धि पर जोर

उपायुक्त ने बोड़ाम में आदिम जनजाति समुदायों से की मुलाकात, शहद प्रोसेसिंग से जुड़े परिवारों को प्रोत्साहित करने की दिशा में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश, डीडीसी, एसडीओ धालभूम समेत कई अधिकारी रहे मौजूद

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 12, 2025 6:53 PM
an image

Jamshedpur news.

उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बोड़ाम प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला परिषद भवन (डाक बंगला) पहुंचकर पहाड़िया, सबर और खड़िया आदिम जनजातीय समुदायों के साथ दरी पर बैठकर संवाद किया. संवाद के दौरान मुख्य रूप से वन धन विकास केंद्र के तहत शहद प्रोसेसिंग से जुड़ी महिलाओं व परिवारों की आजीविका एवं विपणन की चुनौतियों पर केंद्रित रहा. इस दौरान उन्होंने आदिम जनजाति परिवारों के सरकारी योजनाओं से आच्छादन आदि की जानकारी ली. उपायुक्त ने कहा कि शहद प्रोसेसिंग का काम कर रही महिलाओं से मिलना और उनकी गतिविधियों को नजदीक से समझना उनका मुख्य उद्देश्य था. हमें देखना है कि कैसे इन प्रयासों को और बढ़ाया जाये, कैसे इनके उत्पादों के लिए नये और स्थायी बाजार तलाशे जायें, ताकि इनकी मेहनत का सही मूल्य मिल सके. उन्होंने आगे कहा कि बोड़ाम जैसे क्षेत्रों में केवल शहद नहीं, बल्कि अन्य आजीविका आधारित कार्य भी हो रहे हैं. जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि इन कार्यों को संस्थागत रूप से गति दी जाये, ताकि समुदाय की प्रति व्यक्ति आय में निरंतर वृद्धि हो सके. हम यह भी देख रहे हैं कि योजनाओं के क्रियान्वयन में अगर कहीं कोई कमी है, तो उसे कैसे दूर किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version