Jamshedpur News : डीलर पर अभद्र व्यवहार व गाली-ग्लौज का आरोप, महिलाओं ने किया हंगामा
Jamshedpur News : परसुडीह हलुदबनी गोबराटोला के एक राशन डीलर पर लाभुकों ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए बुधवार को उनके दुकान के पास जमकर हंगामा किया.
By RAJESH SINGH | June 12, 2025 1:24 AM
राशन दुकान का लाइसेंस रद्द करने की मांग की
Jamshedpur News :
परसुडीह हलुदबनी गोबराटोला के एक राशन डीलर पर लाभुकों ने अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए बुधवार को उनके दुकान के पास जमकर हंगामा किया. इस दौरान दुकान का लाइसेंस रद्द करने की मांग की. लोगों का आरोप है कि राशन डीलर लाभुकों से मनमानी करता है. मशीन में टावर नहीं कहकर टाल-मटोल करता है. साथ ही राशन देने से संबंधित सही जानकारी भी नहीं देता है. पीड़ित लाभुक मीणा सिंह सरदार ने बताया कि मंगलवार जब वह राशन लेने आयी, तो दुकानदार ने उनके साथ गाली-ग्लौज व अभद्र व्यवहार किया. उसने इसकी जानकारी अपने क्षेत्र के उपमुखिया तरुण हाजरा व अन्य को दी . महिला के हुए अभद्र व्यवहार के विरोध में काफी संख्या में स्थानीय महिला व पुरुष डीलर की दुकान के पास पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया.
किसने क्या कहा…
कई महिलाओं ने दुकानदार द्वारा अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की थी. राशन वितरण में भी गड़बड़ी की शिकायत मिली थी. लाभुकों के साथ गाली-गाली-ग्लौज व अभद्र व्यवहार उचित नहीं है. मामले की जांच होनी चाहिए और दुकानदार का लाइसेंस रद्द किया किया जाना चाहिए.
-तरुण हाजरा, उपमुखिया, पूर्वी हलुदबनी पंचायत
-बीसी गोप, राशन डीलरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है