टीएसडीपीएल कर्मियों के व्हाट्सएप ग्रुप में छाया 19 माह से लंबित ग्रेड रिवीजन का मुद्दा

टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल ) के कर्मचारियों का 19 माह से लंबित ग्रेड रिवीजन का मामला कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में छाया हुआ है.

By ASHOK JHA | April 4, 2025 9:56 PM
an image

टीएसडीपीएल में ऐसा क्या है कि 19 माह में वार्ता नहीं हुई, आखिर इतने महीने तक किस बात का इंतजार किया जा रहा है

टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट लिमिटेड (टीएसडीपीएल ) के कर्मचारियों का 19 माह से लंबित ग्रेड रिवीजन का मामला कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में छाया हुआ है. कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन अक्तूबर 2023 से लंबित है. ग्रेड वार्ता के लिए कमेटी बनी हुई, लेकिन प्रबंधन और यूनियन के बीच वार्ता शुरू नहीं हुई है. इस मामले में यूनियन सदस्य कर्मचारियों के सवालों का जवाब देने से कतरा रहे हैं. इससे कर्मचारियों में काफी असंतोष व्याप्त है. कर्मचारी व्हाट्सएप ग्रुप पर सवाल उठा रहे हैं कि शहर की अन्य कंपनियों जैसे टाटा कमिंस, टाटा मोटर्स व टाटा पावर में छह माह के भीतर ग्रेड रिवीजन समझौता हो जाता है, लेकिन टीएसडीपीएल में ऐसा क्या है कि 19 माह में वार्ता नहीं हुई. आखिर इतने महीने तक किस बात का इंतजार किया जा रहा है. ग्रेड लंबित होने से प्रतिमाह कर्मचारियों को हजारों रुपये के हो रहे नुकसान की भरपाई कौन करेगा. कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में लंबित ग्रेड रिवीजन के मामले में बहस छिड़ गयी है. ग्रेड रिवीजन से शुरू हुए इस मुद्दे में यूनियन चुनाव, वर्तमान एमडी का कर्मचारियों से सीधा संवाद नहीं होना भी चर्चा में है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version