Jamshedpur news. कर्ण सिंह मामले में निष्पक्ष न्यायिक जांच एवं थाना प्रभारी की बर्खास्तगी की मांग

जिप अध्यक्ष बारी मुर्मू के नेतृत्व मे उपायुक्त से मिले जिप सदस्य, मिला उचित कार्रवाई का आश्वासन

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 31, 2025 6:43 PM
an image

Jamshedpur news.

जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू व उपाध्यक्ष पंकज के नेतृत्व में जिला परिषद सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मुलाकात कर आरोप लगाया कि घाटशिला के जिप सदस्य कर्ण सिंह को झूठे मामले में फंसा कर जेल भेज दिया गया है. इसके विरोध में सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी दी. प्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी द्वारा किये गये दुर्व्यवहार, घटना में गलत एफआइआर एवं जनप्रतिनिधि को जानबूझ कर दुर्भावना से ग्रसित होकर बिल्डर से मिली भगत करने की जानकारी दी. उपायुक्त ने सभी पहलुओं पर गंभीरता से सुनते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू ने कहा कि यह घटना सभी जनप्रतिनिधि के मान सम्मान से जुड़ा है. झूठे केस में जेल भेजने से सभी जनप्रतिनिधि के सम्मान में ठेस पहुंची है. हम सभी पंचायत प्रतिनिधि संगठित होकर इससे खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे. उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने कहा की न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रखेंगे. प्रतिनिधिमंडल में डॉ कविता परमार, पारितोष सिंह, कुसुम पूर्ति, सबिता सरदार, सोनमोनी सरदार, पार्वती मुंडा, धरित्री महतो, देवयानी मुर्मू, खगेन महतो, पूर्णिमा मल्लिक, सुभाष सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version