वरीय संवाददाता जमशेदपुर . जनता दल (यूनाइटेड) अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने सोमवार को मुख्यमंत्री के नाम डीडीसी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में आदिवासी बहुल ग्रामीण इलाकों में ग्राम सभा की अनुमति से शराब दुकानों को खोले जाने के निर्णय का विरोध किया गया है. जिलाध्यक्ष प्रकाश कोया के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि यह निर्णय जनजातीय युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेलने की साजिश है. उन्होंने मांग की कि सरकार इस प्रस्ताव को तुरंत रद्द करे. प्रकाश कोया ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने निर्णय वापस नहीं लिया, तो एसटी मोर्चा गांव-गांव जाकर जनजागरूकता अभियान चलायेगा और विरोध को और तेज करेगा. इस अवसर पर जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, कुलविंदर सिंह पन्नू, राजेन कुजूर, यशोदा मुंडा, बुधराम खालखो, विजय सिंह, अर्जुन यादव, अशोक सिंह सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें