Jamshedpur news. जदयू का प्रतिनिधिमंडल एसएसपी से मिलकर शहर को अपराध मुक्त बनाने की मांग की

शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे

By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 6, 2025 6:01 PM
feature

Jamshedpur news.

जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम जिला समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में शुक्रवार को जिला के वरीय आरक्षी अधीक्षक पीयूष पांडे से मिलकर उनके कार्यालय में मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. इसमें जिला में लगातार हो रही चेन छिनतई, घरों में चोरी, शहर में नशे का हो रहा कारोबार, शहर में चल रहे मटका अड्डा, जुआ, अवैध शराब भट्ठी सहित अन्य कारोबार के संचालन में आपराधिक गिरोह द्वारा किया जा रहा है. इस कारण अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. प्रतिनिधिमंडल ने इन सभी आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से कहा कि शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहे हैं, जिसका फायदा आपराधिक तत्व उठा रहे हैं. उसको ठीक कराया जाये. इसके साथ ही साइबर क्राइम की घटना से शहर की जनता परेशान है. ऑनलाइन ठगी की लोग शिकार हो रहे हैं. एटीएम कार्ड बदलकर एटीएम केंद्र से चोरी हो रही है. प्रतिनिधिमंडल ने सभी थाना क्षेत्र में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने, अपराधियों को चिह्नित कर उन पर कार्रवाई करने, शहर में अपराधमुक्त, भयमुक्त और शांतिप्रिय वातावरण स्थापित करने की मांग की. इस प्रतिनिधिमंडल में कुलविंदर सिंह पन्नू, चंद्रशेखर राव, भास्कर मुखी, जीतू सिंह परमार, दिनेश्वर कुमार आदि लोग शामिल थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version