Jamshedpur News : डीसी के जनता दरबार में उठीं नौकरी, फीस और नियुक्ति से जुड़ी मांगें

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने मंगलवार को जिला समाहरणालय में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में आम लोगों की समस्याएं सुनीं.

By SANAM KUMAR SINGH | April 16, 2025 1:12 AM
an image

कई मामलों का मौके पर उपायुक्त ने किया समाधान

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर:

पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल ने मंगलवार को जिला समाहरणालय में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में आम लोगों की समस्याएं सुनीं. करीब एक घंटे तक चले इस दरबार में लोगों ने दुकान आवंटन, स्कूल फीस में बढ़ोतरी, कन्वाई चालकों का मुद्दा, चौकीदार नियुक्ति की दूसरी सूची जारी करने, विद्युत समस्या, भूमि विवाद, नौकरी, पारिवारिक विवाद और जनहित कार्यों से जुड़े आवेदन आये.

फरियादियों ने डीसी के समक्ष व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर की कई समस्याएं रखीं. उपायुक्त ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुना और जांचोपरांत कार्यवाही का आश्वासन दिया. जनता दरबार में कई मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया. वहीं अन्य आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रसारित करते हुए समयबद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version