Jamshedpur news. शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ डीसी कार्यालय पर प्रदर्शन 22 को

बारीडीह में जदयू पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में नेतागण

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 20, 2025 7:23 PM
feature

Jamshedpur news.

शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर 22 मई को डीसी कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की बैठक बारीडीह कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न मंडलों से आये थाना अध्यक्षों ने कहा कि शहर में दिन- दहाड़े महिलाओं से चेन लूट हो रही है. घरों में चोरी आम बात हो गयी है. ट्रैफिक के नाम पर वसूली चरम पर है. दूसरी ओर अपराधी प्रवृत्ति के लोग खुलेआम सड़क पर घूम रहे हैं. ब्राउन शुगर, स्मैक एवं अवैध शराब के ठिकाने भरे पड़े हैं. यहां तक की लाइसेंसी दुकानों में भी अवैध शराब की बिक्री के कारण आम लोगों के जान को खतरा उत्पन्न हो गया है. मटका और लॉटरी के धंधे अवैध तरीके से चल रहे हैं. मजदूरों के साथ छल करके पैसे लूटे जा रहे हैं. साइबर क्राइम शहर में तेजी से पनप रहा है. शहर में कहीं भी कोई सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. ऐसे में डीसी कार्यालय के घेराव के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. धरने में पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ता अपने-अपने मंडलों के कार्यकर्ताओं के साथ उपायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version