जमशेदपुर, ब्रजेश सिंह/चंद्रशेखर : शहर में डेंगू का डंक तेजी से फैल रहा है. बीमारों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अस्पतालों में रोजाना तकरीबन 300-400 मरीज जांच के लिए पहुंच रहे हैं. जबकि औसतन प्रतिदिन 6 मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं. हालात चिंताजनक हैं. अस्पतालों पर दबाव बढ़ता जा रहा है. प्लेटलेट्स की मांग छह गुना बढ़ गयी है. हालात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि एक अगस्त से सात सितंबर के बीच धातकीडीह स्थित जमशेदपुर ब्लड बैंक से 4,835 यूनिट प्लेटलेट्स दिये गये हैं. अगस्त से पहले तक हर माह करीब 600 से 650 लोगों को प्लेपहले रोजाना 50 से 60 यूनिट की मांग होती थी. अभी रोजाना 250 से 270 यूनिट की डिमांड है. ये आंकड़े चौंकाने वाले हैं, क्योंकि प्लेटलेट्स पहले से बने हुए नहीं रहते हैं, इस कारण डोनर को साथ लाना पड़ता है. ऐसा पहली बार हुआ है कि डिमांड लगभग छह गुना बढ़ गयी है. इतना ही नहीं एक दिन में सात मरीजों को एसडीपी यानी सिंगल डोनर प्लेटलेट्स ट्रांसप्लांट भी हुआ है. जिले में अब तक डेंगू के 591 मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से कई मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें