धनतेरस को लेकर गालूडीह बाजार सज गया है. वाहन कारोबार में भी उछाल मारने लगा है. बाइक और स्कूटी की एडवांस बुकिंग होने लगी हैं. इससे व्यापारियों के चेहरे खिले हैं. इस बार गालूडीह के महावीर टीवीएस शो रूम में 17 से अधिक बाइक की एडवांस बुकिंग हुई है. इनकी धनतेरस में खरीद होगी. धनतेरस पर बाइक की खरीद अधिक होती है, इसका असर अभी से दिखने लगा है. कारोबारियों ने बताया कि हर रोज लोग बाइक की बुकिंग कराने के लिए शो रूम पहुंच रहे हैं. ऐसे में कारोबारियों का और कारोबार उठने की उम्मीद है. वाहनों की बिक्री अधिक होने की उम्मीद में कारोबारी इनकी उपलब्धता में जुटे हैं. कारोबारियों के मुताबिक दीवाली पर्व पर बाइक की खरीद में कई तरह के ऑफर ग्राहकों को मिलेंगे. बाइक खरीद में 1500 रुपये से अधिक की छूट, फ्री हेलमेट और हर एक खरीददारी पर निश्चित उपहार भी दी जा रही है. वहीं दूसरी और सोने-चांदी की दुकान, बर्त्तन, मोबाइल, फ्रीज, स्टेशनरी और झांड़ू की दुकानें भी सज गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें

