जमशेदपुर. टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय पूर्वी सिंहभूम जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर-15 बालक वर्ग के मुकाबले खेले गये. फाइनल मैच में बहरागोड़ा की टीम ने पोटका ब्लॉक को हराकर खिताब अपने नाम किया. वहीं घाटशिला ब्लॉक की टीम को तीसरा स्थान मिला. विजेता टीम प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट में जिला का प्रतिनिधित्व करेगी. मौके पर जिला खेल प्रभारी ( एपीओ ) के साथ शारीरिक खेल शिक्षक शशि कांत सिंह, अमर नाथ शर्मा, संजय कुमार, मोना भूमिज, महेश द्विवेदी, सुरजीत जाना, अखिलेश यादव, राजेश त्रिपाठी, धीरज पाठक, अनुज कुमार सिंह, एस विश्वास ने अपना योगदान दिया.
संबंधित खबर
और खबरें