Jamshedpur news. डोबो : चलते ट्रेलर में लगी आग, जल कर राख

मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियां, आग पर पाया काबू

By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 26, 2025 8:07 PM
feature

Jamshedpur news.

डोबो रोड में डोबो के पास एक चलते ट्रेलर (जेएच05डीएम-5945) में अचानक से आग लग गयी. आग लगने के साथ ही ट्रेलर का चालक और खलासी गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचायी. वहीं आगजनी के साथ ही ट्रेलर पूरी तरह से राख हो गया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है. घटना के संबंध में ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी ने बताया कि ट्रेलर पारिख ट्रांसपोर्ट का है. ट्रेलर पर स्टील लोड है, जिसे जमशेदपुर की ओर लाया जा रहा था. उसी दौरान ट्रेलर में अचानक से आग लग गयी. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही दमकल की दो गाड़ियों को फौरन मौके पर बुलाया गया, लेकिन दमकल आने के पूर्व ट्रेलर का अधिकांश भाग जल कर राख हो चुका था.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version