Jamshedpur News : नये एमजीएम अस्पताल में 11 बजे तक ओपीडी में नहीं पहुंचे डॉक्टर, हंगामा
Jamshedpur News : मानगो डिमना स्थित नये एमजीएम अस्पताल में गुरुवार को चिकित्सक के ओपीडी में समय पर नहीं पहुंचने पर मरीज और परिजनों ने हंगामा किया.
By RAJESH SINGH | May 23, 2025 12:57 AM
Jamshedpur News :
मानगो डिमना स्थित नये एमजीएम अस्पताल में गुरुवार को चिकित्सक के ओपीडी में समय पर नहीं पहुंचने पर मरीज और परिजनों ने हंगामा किया. हालांकि बाद में मामला शांत हुआ. मेडिसिन विभाग के डॉक्टर 11 बजे तक ओपीडी में नहीं पहुंचे थे. जिससे आक्रोशित मरीज और उनके परिजन हंगामा करने लगे. अस्पताल उपाधीक्षक जुझार मांझी ने मामले की जानकारी प्राचार्य डॉ डी हांसदा को दी. मरीजों का आरोप था कि 12 बजे ओपीडी बंद हो जाता है, लेकिन डॉक्टर ओपीडी से नदारद हैं.
ऑक्सीजन पाइप लाइन की हुई टेस्टिंग
760 बेड वाले एमजीएम अस्पताल के नये भवन में मरीजों को सिलिंडर से ऑक्सीजन दी जायेगी. हर बेड तक पाइपलाइन से ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था की गयी है. अस्पताल में पाइपलाइन का काम तकरीबन पूरा कर लिया गया है. गुरुवार को पाइपलाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति की टेस्टिंग की गयी. इस दौरान देखा गया कि मरीज के बेड तक ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है या नहीं. फिलहाल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट नहीं लग सका है. ऑक्सीजन सप्लाई के लिए एलएमओ (लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन) या पीएसए प्लांट की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं हो सकी है.
मेडिसिन विभाग का बी ब्लॉक हुआ खाली
सदर अस्पताल के ओटी में बिजली कटने की शिकायत
जमशेदपुर. सामाजिक संस्था अस्तित्व ने एसडीओ को ज्ञापन सौंप खासमहल स्थित सदर अस्पताल के ओटी में अनियमित बिजली सप्लाई की लिखित शिकायत की है. संस्था की सचिव मीरा तिवारी के नेतृत्व में सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि बुधवार को रात्रि 10:30 बजे ऑपरेशन थिएटर में गर्भवती महिला का ऑपरेशन करने के दौरान 10 मिनट तक लाइन कटी रही. गर्भवती महिला बेड पर ही पड़ी थी. प्रबंधन की लापरवाही से अप्रिय घटना घट सकती है. ओटी में 24 घंटा बिजली सप्लाई के अलावे अस्पताल में 24 घंटे पानी और बायोमेट्रिक प्रणाली व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की. एसडीओ ने इस मामले में उचित पहल किये जाने का आश्वासन दिया. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, अन्नू चौबे, ममता चौबे, अमृता, नूतन, मधु, सोनिया बास्के आदि सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है