Jamshedpur News : जुगसलाई : महाकालेश्वर शिव मंदिर से दानपेटी व बर्तन की चोरी
Jamshedpur News : जुगसलाई थानांतर्गत शिव घाट स्थित महाकालेश्वर शिव मंदिर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने मंदिर की दानपेटी, शिवलिंग का सांप, पूजा के बर्तन समेत कई अन्य सामान की चोरी कर ली.
By RAJESH SINGH | July 14, 2025 1:39 AM
Jamshedpur News :
जुगसलाई थानांतर्गत शिव घाट स्थित महाकालेश्वर शिव मंदिर का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने मंदिर की दानपेटी, शिवलिंग का सांप, पूजा के बर्तन समेत कई अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना शनिवार देर रात की है. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची जुगसलाई पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. मंदिर की देखरेख करने वाले सुनील शर्मा ने पुलिस को बताया कि दो दिन पूर्व मंदिर का ताला तोड़ कर दानपेटी की चोरी कर ली गयी थी. शनिवार की शाम को वह हर दिन की तरह मंदिर में ताला बंद कर अपने पास वाले घर में सोने चले गये. रविवार की सुबह जब वह मंदिर पहुंचे तो मंदिर का ताला टूटा पाया. अंदर जाकर देखा तो शिवलिंग के पास लगा नाग और पूजा के सारे बर्तन समेत अन्य सामान भी गायब थे. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी आसपास के लोगों के अलावे मंदिर कमेटी को दी.
पूर्व में भी हो चुकी है चोरी
केयर टेकर सुनील शर्मा और मंदिर कमेटी के लोगों ने बताया कि मंदिर परिसर में पूर्व में भी कई बार चोरी की घटना हो चुकी है. मंदिर और आसपास नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. मंदिर के पास एक पुलिस टीओपी बनाने की मांग कई वर्ष से की जा रही है. लेकिन अब तक कोई पहल नहीं की गयी है. ऐसे में मंदिर के पास अकेला घर होने के कारण केयर टेकर भी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है