Jamshedpur news. डॉ किशोर कुमार ओझा को मिला इमो मैट्रिक्स प्रमाण पत्र
मां या पिता अगर मनोरोगी है, तो जन्म लेने वाला बच्चा भी इसकी चपेट में आ सकता है
By PRADIP CHANDRA KESHAV | April 27, 2025 6:40 PM
Jamshedpur news.
बाराद्वारी निवासी डॉ किशोर कुमार ओझा को नोयडा इमो मैट्रिक्स प्रमाण पत्र दिया गया है. इमो मैट्रिक्स एक मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है, जो परामर्श, प्रशिक्षण और अन्य सहायता सेवाएं प्रदान करता है. डॉ किशोर कुमार ओझा ने कहा कि मनुष्य के जीवन शैली खराब होने के कारण तनाव सहित मनोरोग के कई कारण हो सकते हैं. इमो मैट्रिक्स एक ऑनलाइन मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है, जो विभिन्न मानसिक स्वास्थ्य चुनौतियों से जूझ रहे लोगों को परामर्श, स्व-सहायता उपकरण, और प्रशिक्षण प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि मां या पिता अगर मनोरोगी है, तो जन्म लेने वाला बच्चा भी इसकी चपेट में आ सकता है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मनोरोगियों का इलाज के लिए सबसे पहले मनोरोग होने का कारण पता किया जाता है. उसके अनुसार ही उनका इलाज किया जाता है. उन्होंने कहा कि इसका इलाज सेल्फ टॉक, म्यूजिक थेरेपी, कलर थेरेपी, ग्राफो थेरेपी, वॉक थेरेपी, फूटवेयर के माध्यम से किया जाता है. उन्होंने कहा कि इसके इलाज में मेडिसिन की कोई जरूरत नहीं होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है