‘जब भी मिले जमशेदपुर के मजदूरों के बारे में जरूर पूछा’, टाटा स्टील के एमडी रहे बी मुथुरमण ने साझा की डॉ मनमोहन से जुड़ी बातें

Dr Manmohan Singh: पूर्व एमडी बी मुथुरमण ने डॉ मनमोहन सिंह से हुई मुलाकात की यादें साझा की हैं. उन्होंने कहा कि वे जब भी मिले जमशेदपुर के मजदूरों के बारे में पूछा. उन्होंने कहा कि उनका व्यक्तित्व बहुत ही साधारण था.

By Sameer Oraon | December 27, 2024 10:46 AM
an image

जमशेदपुर : टाटा स्टील जब अपना सौंवा वर्षगांठ मना रहा था उस वक्त मुख्य अतिथि के रूप में डॉ मनमोहन सिंह उस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. कंपनी के शताब्दी वर्ष के समय टाटा स्टील एमडी बी मुथुरमण ही थे. वे ही उन्हें इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने दिल्ली गये थे. उन्होंने अपनी यादें प्रभात खबर के साथ साझा की है. उन्होंने कहा कि जब जब भी मिले तब टाटा स्टील और जमशेदपुर के मजदूरों के बारे में जरूर पूछा.

पूर्व एमडी बी मुथुरमण बोले- डॉ मनमोहन सिंह का व्यक्तित्व बेहद साधारण

पूर्व एमडी बी मुथुरमण आगे कहते हैं कि डॉ मनमोहन सिंह का व्यक्तित्व बहुत ही साधारण था. कभी मुलाकात के दौरान ये लगा ही नहीं कि वे देश के प्रधानमंत्री से बात कर रहे हैं. लेकिन वे बेहद ही जानकार शख्सियत थे. उन्होंने बताया कि वे कई और बार डॉ मनमोहन सिंह से दिल्ली में भी मिले.

डॉ मनमोहन सिंह से जुड़ी सभी खबरें यहां पढ़ें

डॉ मनमोहन सिंह ने क्या कहा था पूर्व एमडी बी मुथुरमण को

एमडी बी मुथुरमण ने बताया कि जब वे टाटा स्टील के शताब्दी वर्ष के लिए डॉ मनमोहन सिंह को न्योता देने दिल्ली गये थे उस वक्त उनसे कहा था कि कंपनी के सिलवर जुबिली में जवाहरलाल नेहरू बतौर पीएम आये थे. जबकि गोल्डन जुबिली में इंदिरा गांधी जी आयी थीं. इस कारण वे चाहते हैं कि सौ साल पूरे होने पर वे बतौर प्रधानमंत्री टाटा स्टील आयें और जमशेदपुर की शोभा बढ़ायें. उन्होंने उस निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि जिस कंपनी ने इतने लोगों को रोजगार दिया वे उसके शताब्दी वर्ष में जरूर शामिल होंगे. वे आये भी. जब आये तो हर किसी से काफी सहृदयता से मिले और कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

Also Read: 2005 में पहली बार प्रधानमंत्री रहते डॉ मनमोहन सिंह आए थे झारखंड, बोकारो के लोगों को दिया था बड़ा तोहफा

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version