jamshedpur : 21 दिनों तक रंगमंच की तालीम लेंगे युवा

बिष्टुपुर में नाट्य कार्यशाला का किया गया शुभारंभ

By AKHILESH KUMAR | April 15, 2025 1:11 AM
feature

जमशेदपुर. झारखंड सरकार के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय, पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के तत्वावधान में सोमवार को बिष्टुपुर में 21 दिवसीय नाट्य कार्यशाला की शुरुआत हुई. इसका आयोजन नाट्य संस्था पथ के सहयोग से किया जा रहा है. प्रथम दिन नाटकों की भूमिका पर चर्चा हुई. प्रतिभागियों को नाट्यशास्त्र, ग्रीक थियेटर और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से नाटकों का परिचय दिया गया. कहा गया कि हमलोग जितनी बातें पुरानी किताबों और अनुभवी व्यक्ति से सीख सकते हैं, उतनी बातें प्रकृति से भी सीख सकते हैं. हमें प्रकृति की भाषा को समझना है और उसे आत्मसात करना है. नाटकीय ढंग से परचिय सत्र भी हुआ.

रंगमंच को लेकर अच्छी प्लानिंग हो तो सरकार भी मदद करेगी : अविनेश त्रिपाठी

उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी अविनेश त्रिपाठी ने कहा कि रंगमंच को लेकर आपके पास कोई अच्छी प्लानिंग है, तो सरकार आपको जरूर सपोर्ट करेगी. प्रखंडों में अखड़ा (कला सीखने की जगह) बन रहा है. शहर को लेकर भी प्लानिंग है.

बिरसा मुंडा पर तैयार होगा नाटक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version