Jamshedpur News : बारिश-ठनका से घाटशिला में 30 से अधिक जगहों में बिजली पोल-तार टूटे, पूरा इलाका ब्लैक आउट

Jamshedpur News : शनिवार रात से लेकर रविवार देर शाम तक लगातार बारिश व ठनका गिरने से घाटशिला विद्युत प्रमंडल में भारी नुकसान हुआ. घाटशिला में 30 से अधिक जगहों में बिजली पोल-तार टूट गये हैं.

By RAJESH SINGH | June 30, 2025 1:14 AM
feature

पानी भरने की वजह से कीताडीह पावर सब स्टेशन बंद

जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाके समेत पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण इलाके में बिजली संकट

Jamshedpur News :

शनिवार रात से लेकर रविवार देर शाम तक लगातार बारिश व ठनका गिरने से घाटशिला विद्युत प्रमंडल में भारी नुकसान हुआ. घाटशिला में 30 से अधिक जगहों में बिजली पोल-तार टूट गये हैं. इस कारण पूर्वी सिंहभूम के सुदूर ग्रामीण इलाकों में रातभर ब्लैक आउट रहा. कीताडीह पावर सब स्टेशन के आसपास चार फीट तक जलजमाव होने की वजह से रविवार तड़के करीब तीन बजे पावर सब स्टेशन को बंद कर दिया गया. इस दौरान कीताडीह में 33 हाइटेंशन मेन लाइन का बिजली पोल गिर गया, इतना ही नहीं 33 केवी हाइटेंशन तार भी टूट गया. घटना के कारण गालूडीह मौलीडीह समेत आसपास के समूचा इलाका ब्लैक आउट हो गया. इधर, शाम को ऊपरपावड़ा सब स्टेशन से वैकल्पिक बिजली आपूर्ति कीताडीह पावर सब स्टेशन के क्षेत्रों में शुरू की गयी. इस संबंध में घाटशिला विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजकिशोर ने बताया कि घाटशिला में लगातार बारिश होने की वजह से जमीन कमजोर हो गयी. इससे जादूगोड़ा, गालूडीह, मुसाबनी, जगन्नाथपुर, बहरागोड़ा गुड़ाबांधा समेत कई इलाके में बिजली के 30 से अधिक एलटी पोल-तार टूट गये हैं. यहां बिजली आपूर्ति बहाल करने में थोड़ा वक्त लगेगा. चूंकि कीताडीह पावर सब स्टेशन में चार फीट तक पानी भरा हुआ है, यहां पानी निकलने के बाद ही बिजली आपूर्ति बहाल की जा सकेगी.

जिले के ग्रामीण इलाके में कहां क्या हुआ

3. जादूगोड़ा, गालूडीह, मुसाबनी, जगन्नाथपुर, बहरागोड़ा गुड़ाबांधा समेत कई इलाके में बिजली के 30 से अधिक एलटी पोल-तार टूटे.

ठनका गिरने से जमशेदपुर के गैर कंपनी इलाकों में आठ ट्रांसफॉर्मर खराब, ब्लैक आउट

बारिश के दौरान ठनका गिरने से जमशेदपुर के गैर कंपनी शहरी इलाके में अगल-अलग जगहों में ट्रांसफॉर्मर खराब होने का मामला सामने आया है. इसमें करनडीह विद्युत सब डिवीजन के अंतर्गत हरहरगुट्टू में 100 केवी क्षमता का एक ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया. यह घटना रविवार सुबह की है. ट्रांसफॉर्मर खराब होने से 109 घरों में सुबह से लेकर शाम तक बिजली गुल रही. इसी तरह बागबेड़ा के शांतिनगर में 200 केवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर खराब हुआ. इससे 211 उपभोक्ताओं के घरों में घंटों अंधेरा पसरा रहा. इसके अलावा बागबेड़ा सेक्शन में ही सोमयझोपड़ी व खुशबूनगर में 100 केवीए-100 केवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर भी ठनका गिरने से खराब हुआ. छोटागोविंदपुर विद्युत सब डिवीजन के बारीडीह टीचर्स कॉलोनी में 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया. इससे 101 घरों में सुबह से ब्लैक आउट रहा.

सोनारी व मानगो में लगाया गया ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर

ठनका गिरने से रविवार अपराह्न चार बजे सोनारी बलराम बस्ती में 200 केवीए क्षमता का एक व मानगो चौक के समीप पुष्पांजलि अपार्टमेंट में 200 केवीए क्षमता का एक ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया. दोनों मुहल्लों में दर्जनों उपभोक्ताओं की शिकायत पर मानगो बिजली विभाग की टीम ने ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर लगाकर कुछ देर के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की.

जुगसलाई में एक मुहल्ले में दो दिनों से खराब ट्रांसफॉर्मर खराब

शुक्रवार को जुगसलाई के एक मुहल्ले में 100 केवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया था. इससे 106 उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा पसरा था. हालांकि उपभोक्ताओं की शिकायत पर बिजली विभाग ने चार घंटे के अंदर देर रात ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर लगाकर बिजली आपूर्ति बहाल की. इधर, टीआरडब्ल्यू से ट्रांसफॉर्मर नहीं मिलने की वजह से उसे बदला नहीं जा सका. ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर से ही बिजली आपूर्ति की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version