Durand cup jamshedpur fc: जेएफसी ने भारतीय सेना को दी शिकस्त

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम ने मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये 134वें डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के ग्रुप-सी मैच में भारतीय सेना को 1-0 से हराया.

By NESAR AHAMAD | July 30, 2025 12:11 AM
an image

जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम ने मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये 134वें डूरंड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के ग्रुप-सी मैच में भारतीय सेना को 1-0 से हराया. जमशेदपुर की जीत के हीरो मोहम्मडन सनन रहे. उन्हें उनके शानदार गोल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. जमशेदपुर एफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने अपनी शुरुआती लाइन-अप में दो बदलाव किए हैं. जिसमें सार्थक गोलोई और लालहरियातपुइया चांग्थू की जगह कार्तिक चौधरी और सौरव दास को शामिल किया. वहीं, इंडियन आर्मी के मुख्य कोच मनीष वाही ने 4-3-3 फॉर्मेशन में अनुभवी शुरुआती ग्यारह खिलाड़ियों को शामिल किया. 52वें मिनट में सनन ने किया मैच का इकलौता गोल जेएफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने दूसरे हाफ़ की शुरुआत में दो बदलाव किए और विंसी बैरेटो और प्रणय हलदर की जगह वीपी सुहैर और निखिल बारला को मैदान में उतारा. मेजबान जमशेदपुर की टीम ने 52वें मिनट में मो सनन के शानदार गोल की मदद से मुकाबले में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल की. एक लंबे थ्रो को कार्तिक चौधरी ने हेडरर किया. जो, सनन के सीने से लगते हुए भारतीय सेना के गोल पोस्ट में जाकर समा गयी. भारतीय सेना के कादिर ने निखिल बारला को मारी टक्कर मैच के इंजरी समय (90 2 मिनट) में मैच का सबसे नाटकीय मोड़ सामने आया. भारतीय सेना के गोलकीपर सैयद बिन अब्दुल कादिर ने पेनाल्टी बॉक्स के बाहर जेएफसी के युवा खिलाड़ी निखिल बारला को सिर से टक्कर मार दी. इसके बाद रेफरी के रामदासन ने उनपर त्वरित कार्रवाई करते हुए रेड कार्ड दिखाया और मैदान से बाहर जाने को कहा. इसके बाद बचे हुए पांच मिनट में समानंदा सिंह ने गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली. वहीं, मैच के दौरान दोनों टीमों के बीच हल्की झड़प भी देखने को मिली. 11400 दर्शकों ने जेआरडी टाटा को दी श्रद्धांजलि मैच को देखने के लिए आयोजन समिति द्वारा निर्धारित 11400 दर्शकों स्टेडियम पहुंचे. मुकाबला देखने पहुंचे सभी दर्शकों ने भारत रतन जेआरडी टाटा को उनके जन्म दिवस पर याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. वहीं, मैच के हाफ टाइम में पाइप बैंड ने शानदार मार्चपास्ट प्रस्तुत किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version