Durga Puja 2023: जिला प्रशासन द्वारा दुर्गा पूजा के दौरान शहरवासियों को पूजा घूमने व अन्य कारणों से घरों से निकलने में यातायात संबंधित कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए व्यापक तैयारी की जा रही है. जिला प्रशासन द्वारा जल्द ही ट्रैफिक रूट चार्ट जारी किया जायेगा, जो महाषष्ठी से लागू होगा. प्रशासन द्वारा इस बार कुछ मार्गों को वन वे करने की योजना बनायी है. इसका खाका भी तैयार कर लिया गया है. संभावित प्लान के तहत भुइयांडीह बस स्टैंड, एमजीएम अस्पताल से शीतला मंदिर होते हुए साकची गोलचक्कर जाने का रास्ता वन वे होगा. इसके अलावा बर्मामाइंस से टाटानगर स्टेशन जाने के लिए टीआरएफ कंपनी के रास्ते जाना होगा, जबकि स्टेशन से बर्मामाइंस चौक जाने के लिए बीओसी के रास्ते लोगों को जाना पड़ेगा. स्टेशन चौक से करनडीह जाने के लिए कीताडीह त्रिमूर्ति चौक के रास्ते खासमहल जगन्नाथ मंदिर तक जाना होगा. करनडीह से स्टेशन रोड भी वन वे होगा.
संबंधित खबर
और खबरें