Durga Puja: जमशेदपुर शहर के दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ और उत्साह देखते ही बन रहा है. मंगलवार को महानवमी के पावन अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत महतो एवं झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले सहित अन्य ने न्यू सिदगोड़ा स्थित दुर्गा एवं काली पूजा पंडाल में पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया. वहीं, उपस्थित श्रद्धालुओं को दुर्गापूजा की शुभकामनाएं दी. दूसरी ओर, पूजा पंडाल के पास श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने के लिए स्थानीय कमेटी के सदस्य एवं जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बल तैनात है.
संबंधित खबर
और खबरें