Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम : 12 अंचलों में म्यूटेशन के 37 फीसदी आवेदन रिजेक्ट
Jamshedpur News : पूर्वी सिंहभूम जिले के 12 अंचलों में 1 जनवरी 2025 से 15 जून 2025 तक म्यूटेशन के कुल 92,712 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 34,233 यानी करीब 37 फीसदी आवेदन रिजेक्ट कर दिये गये हैं.
By RAJESH SINGH | June 17, 2025 1:10 AM
92712 आवेदन में से कुल 34233 आवेदन को किया गया रिजेक्ट
अपर उपायुक्त ने राजस्व निबंधन तथा राजस्व संग्रहण की समीक्षा की, दिये जरूरी दिशा-निर्देश
Jamshedpur News :
पूर्वी सिंहभूम जिले के 12 अंचलों में 1 जनवरी 2025 से 15 जून 2025 तक म्यूटेशन के कुल 92,712 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 34,233 यानी करीब 37 फीसदी आवेदन रिजेक्ट कर दिये गये हैं. जिले का राज्यस्तरीय म्यूटेशन निष्पादन में 22वां स्थान है. वहीं, 56882 (61 फीसदी) आवेदनों का निष्पादन किया गया, जबकि 1597 आवेदन अब भी लंबित है.
म्यूटेशन रिजेक्शन को लेकर मिली सख्त हिदायत
अपर उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों और उनकी टीम को म्यूटेशन प्रक्रिया में संवेदनशीलता और नियमबद्ध तरीके से निर्णय लेने की सलाह दी. उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय त्रुटि को रद्दीकरण का आधार न बनाएं और आवेदन खारिज करने से पहले सभी तथ्यों की गहन जांच करें.
भूमि सीमांकन की स्थिति
राजस्व संग्रहण की स्थिति
राजस्व संग्रहण संबंधी समीक्षा बैठक में सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण का निर्देश दिया. वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध अबतक सेल्स टैक्स अर्बन सर्किल ने 15 फीसदी, जमशेदपुर सर्किल ने 13 फीसदी, सिंहभूम सर्किल ने 14 और आदित्यपुर सर्किल ने भी 14 फीसदी राजस्व संग्रहण किया. वहीं उत्पाद विभाग ने 13 फीसदी, निबंधन कार्यालय ने 14 फीसदी, तीनों विद्युत प्रमंडल ने 20 फीसदी से ज्यादा, परिवहन कार्यालय ने 19 फीसदी और नगर निकायों ने लगभग 20 फीसदी राजस्व का संग्रहण किया है.
भूमि विवाद समाधान और शिविरों पर भी रहा जोर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है