जमशेदपुर. मोहन आहूजा स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के अंडर-17 बालिका वर्ग के फाइनल में अंशिका त्यागी ने काजल सिंह को हराकर खिताब अपने नाम किया. वहीं, बालक अंडर-17 वर्ग में विराज पटेल विजेता और सैयद वली हसन उपविजेता बने. बालक अंडर-19 आयु वर्ग के फाइनल में सूरज प्रताप सिंह ने प्रांशु साव को हराया. अंडर-19 बालिका वर्ग के फाइनल में अंशिका त्यागी ने लावण्या अनन्या को मात दी. पुरुष एकल वर्ग में शंटू शर्मा विजेता व सूरज प्रताप सिंह उपविजेता बने. महिला एकल वर्ग में जसरीन चैंपियन बनी. प्रभजोत उपविजेत रही. मिक्स युगल वर्ग के फाइनल में प्रभजोत व प्रवीण तिवारी की जोड़ी को दानिश व जलपा पारिख की जोड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा. फैमिली युगल वर्ग के फाइनल में इंडल पासवान व पल्लवी भारती की जोड़ी ने हेनरी व अंशिका कुल्लू की जोड़ी को मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. पुरुष युगल के फाइनल में कुणाल पटेल व प्रांशु साव की जोड़ी ने कृतन व शंटू की जोड़ी को मात दी. अंडर-15 बालिका वर्ग में अनुष्का विजेता व यशस्वी उपविजेता बनी. अंडर-15 बालक एकल वर्ग में सिद्धार्थ श्रीवास्तव चैंपियन रहे. रेयान हेंब्रम उपविजेता रहे. अंडर-13 बालक वर्ग में घनिष्ठा कुमारी विजेता व रशनिता कर उपविजेता रही. पुरुष अंडर-13 एकल वर्ग में अयान एजाज चैंपियन बने. सूयस सिंह उपविजेता रही. अंडर-11 बालिका वर्ग के फाइनल में साइ सान्वी परीदा ने आहेली दास को मात दी. अंडर-11 बालक वर्ग के खिताबी मुकाबले में रेयान एजाज ने एस गुप्ता को मात दी. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी पीयूष पांडे, जेबीए के सचिव प्रभाकर राव, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष रूपेश कतरियार, ट्रैफिक डीएसपी नीरज कुमार, अनन्या लिपी, विवेक कुमार व अन्य लोग मौजूद थे. टूर्नामेंट में लगभग 180 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें