जमशेदपुर. तमिलनाडु के नमक्कल में आयोजित 25वीं सब जूनियर नेशनल वुशु चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए झारखंड टीम घोषित कर दी गयी है. टीम में विभिन्न जिले के 32 खिलाड़ियों को जगह दी गयी है. टीम में पूर्वी सिंहभूम के महेश उगरसुंडी व चुमकी मुर्मू को भी जगह दी गयी है. दोनों खिलाड़ी झारखंड टीम के साथ कोडरमा से नमकक्ल के लिए रवाना हुए. महेश और चुमकी को पूर्वी सिंहभूम जिला वुशु संघ के सचिव गोकुलानंद मिश्रा ने अपनी शुभकामनाएं दी.
संबंधित खबर
और खबरें