प्रखंड स्तर पर खुलेगा सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस : रामदास
शांभवी जायसवाल आइसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में रही है नेशनल टॉपर
राज्य सरकार चाहती है कि गरीब परिवार के बच्चों को भी मिले अच्छी शिक्षा
Jamshedpur News :
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के मकसद से बहुत सारे बदलाव लाने का काम कर रही है. राज्य सरकार ने शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए ही सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस की शुरुआत की है. राज्य में अभी 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस हैं. आने वाले दिनों में प्रखंड स्तर पर सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस खोलने की दिशा में पहल की जा रही है. यहां बच्चों को नि:शुल्क अच्छी शिक्षा दी जा रही है. यहां पढ़ने वाले छात्रों ने इस बार अच्छा रिजल्ट किया गया है. सरकार चाहती है कि छात्र-छात्राएं पढ़कर लिखकर इंजीनियर, डॉक्टर, आइएएस व आइपीएस आदि बने. बच्चे हर क्षेत्र में काबिज होकर राज्य का नाम को रोशन करें. सरकार का प्रयास है कि गरीब से गरीब परिवार के बच्चे को भी अच्छी शिक्षा मिले. ताकि झारखंड में शिक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हो.इस दौरान शांभवी ने कहा कि वह भविष्य में भी अपने राज्य और देश का नाम रोशन करना चाहती है. इस अवसर पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, झामुमो के वरिष्ठ नेता मोहन कर्मकार, सागेन पूर्ति, बीरसिंह सुरीन, प्रमोद लाल समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह