Jamshedpur News :शिक्षा मंत्री ने नेशनल टॉपर शांभवी जायसवाल को एक लाख रुपये प्रतिभा प्रोत्साहन राशि से किया सम्मानित

Jamshedpur News : लोयोला स्कूल की छात्रा शांभवी जायसवाल ने आइसीएसई-2025 की 10वीं बोर्ड परीक्षा में सभी विषयों पर 100 में से 100 अंक प्राप्त कर नेशनल टॉपर बनी.

By RAJESH SINGH | June 28, 2025 1:16 AM
feature

प्रखंड स्तर पर खुलेगा सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस : रामदास

शांभवी जायसवाल आइसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में रही है नेशनल टॉपर

राज्य सरकार चाहती है कि गरीब परिवार के बच्चों को भी मिले अच्छी शिक्षा

Jamshedpur News :

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के मकसद से बहुत सारे बदलाव लाने का काम कर रही है. राज्य सरकार ने शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए ही सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस की शुरुआत की है. राज्य में अभी 80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस हैं. आने वाले दिनों में प्रखंड स्तर पर सीएम स्कूल ऑफ एक्सेलेंस खोलने की दिशा में पहल की जा रही है. यहां बच्चों को नि:शुल्क अच्छी शिक्षा दी जा रही है. यहां पढ़ने वाले छात्रों ने इस बार अच्छा रिजल्ट किया गया है. सरकार चाहती है कि छात्र-छात्राएं पढ़कर लिखकर इंजीनियर, डॉक्टर, आइएएस व आइपीएस आदि बने. बच्चे हर क्षेत्र में काबिज होकर राज्य का नाम को रोशन करें. सरकार का प्रयास है कि गरीब से गरीब परिवार के बच्चे को भी अच्छी शिक्षा मिले. ताकि झारखंड में शिक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत हो.इस दौरान शांभवी ने कहा कि वह भविष्य में भी अपने राज्य और देश का नाम रोशन करना चाहती है. इस अवसर पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, झामुमो के वरिष्ठ नेता मोहन कर्मकार, सागेन पूर्ति, बीरसिंह सुरीन, प्रमोद लाल समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version