Jamshedpur news.
झारखंड में पुलिस प्रताड़ना और नागरिकों की शिकायतों की निष्पक्ष जांच के लिए अब जिला स्तर पर भी पुलिस शिकायत प्राधिकार का गठन जल्द सुनिश्चित किया जायेगा. पुलिस शिकायत प्राधिकार की जिला समिति में पांच सदस्य होंगे, जिनमें लोक व्यवहार में निपुण, स्वतंत्र, मानवाधिकारों के प्रति प्रतिबद्ध चार सदस्य होंगे (एक महिला और एक समाज के कमजोर वर्ग से होना अनिवार्य) और एक अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी सदस्य सचिव होंगे. समिति की अध्यक्षता स्वतंत्र सदस्यों में से किसी एक को सौंपी जायेगी. इस समिति को जिला प्रशासन से सचिवीय सेवाएं भी मिलेंगी. समिति डीएसपी स्तर से नीचे के अधिकारियों के विरुद्ध “घोर अवचार ” मामलों की शिकायतों की जांच करेगी. अपनी सिफारिशें अनुशासनिक अधिकारी को भेजेगी, जिसे तीन माह के भीतर कार्रवाई कर समिति को रिपोर्ट देनी अनिवार्य होगी. डीएसपी से ऊपर के अधिकारियों के विरुद्ध जांच का अधिकार राज्य समिति के पास होगा. यह कवायद भाजपा नेता एवं आरटीआइ एक्टिविस्ट अंकित आनंद की सतत पहल का परिणाम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह