Jamshedpur News : ठनका गिरने से आठ ट्रांसफॉर्मर जले, रातभर अंधेरे में डूबे मोहल्ले

Jamshedpur News : शनिवार को तेज बारिश और ठनका गिरने से जमशेदपुर समेत कोल्हान क्षेत्र के गैर-कंपनी इलाके में कुल आठ ट्रांसफॉर्मर जल गये.

By RAJESH SINGH | July 7, 2025 1:23 AM
feature

आज बदले जायेंगे खराब ट्रांसफॉर्मर

Jamshedpur News :

शनिवार को तेज बारिश और ठनका गिरने से जमशेदपुर समेत कोल्हान क्षेत्र के गैर-कंपनी इलाके में कुल आठ ट्रांसफॉर्मर जल गये. इससे संबंधित मोहल्लों में शनिवार रातभर बिजली आपूर्ति ठप रही और सैकड़ों उपभोक्ताओं को ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा. करनडीह के महतोडीह, मानगो विद्युत डिवीजन समेत जमशेदपुर एरिया बोर्ड के सातों विद्युत डिवीजन इसके प्रभावित क्षेत्रों में शामिल हैं. रविवार को अवकाश होने के कारण ट्रांसफॉर्मर रिपेयर वर्क्स शॉप (टीआरडब्ल्यू) में मरम्मत कार्य संभव नहीं हो सका. अब सोमवार को इन ट्रांसफॉर्मरों को बदला जायेगा. इस संबंध में जमशेदपुर विद्युत जीएम अजित कुमार ने दोनों अधीक्षण अभियंता एवं सभी सातों कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश जारी करते हुए क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मरों को प्राथमिकता के आधार पर बदलने का आदेश दिया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version