दो भाइयों में राजनीतिक विवाद. पूर्व मंत्री दुलाल भुइयां की सारी कमेटियों से बलदेव भुइयां ने दिया इस्तीफा
भुइयांडीह निवासी पूर्व मंत्री और जुगसलाई के पूर्व विधायक दुलाल भुइयां और उनके सबसे छोटे भाई बलदेव भुइयां के बीच राजनीतिक विवाद हो गया है. इस कारण बलदेव ने दुलाल भुइयां द्वारा बनायी गयी सभी कमेटियों से इस्तीफा दे दिया है. दुलाल भुइयां को लिखे पत्र में बलदेव भुइयां ने कहा कि वे राजनीति का शिकार हो रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों से उन्हें यह एहसास हो रहा है कि हर कार्यक्रम में उन्हें जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है. उचित मान-सम्मान न मिलना, वह सब एक सोची-समझी साजिश के तहत किया जा रहा है. बलदेव भुइयां ने आरोप लगाया कि दुलाल भुइयां ने अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए इन सभी कमेटियों को अपने घर तक ही सीमित कर रखा है. इन कमेटियों में रहकर उन्हें लगता है कि घरेलू अंतरकलह भी बढ़ती जा रही है. बड़े भाई दुलाल भुइयां मेरे खिलाफ साजिश रचते हैं.
भुइयांडीह निवासी बलदेव भुइयां ने कहा कि 18-20 साल की उम्र से लाइसेंसधारी होने के नाते भुइयांडीह दुर्गा पूजा पंडाल को भव्य बनाने में जीवन बिता दिये हैं. दुर्गापूजा के दौरान तीन महीने तक सारा काम छोड़कर मां दुर्गा के पंडाल बनाने में व्यस्त रहते थे. दुर्गापूजा पंडाल को हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया. मकर संक्रांति और मजदूर यूनियन के कार्यक्रमों को भी सफल बनाने में उन्होंने दिन-रात मेहनत की. दूसरे दल में जाने के बाद उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है. बलदेव भुइयां ने कहा कि वे अपने बाल-बच्चों के लिए घरेलू हिंसा और गंदी राजनीति का शिकार नहीं होना चाहते. अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं. बलदेव भुइयां ने कहा कि अब सिर्फ एक ही रिश्ता बड़े भाई का रहेगा, इसके अलावा कोई और नहीं.
मेरे छह भाई है, चार को कोई नहीं जानता, बलदेव को पहचान मुझसे मिली : दुलाल भुइयां
बलदेव भुइयां ने इन पदों से दिया है इस्तीफा
झारखंड संस्कृति कला रंग मंच के केंद्रीय महासचिव
सेंट्रल भुइयांडीह एरिया सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी के लाइसेंसधारी व महासचिव
अंजनी पुत्र वीर बजरंगबली अखाड़ा रामनवमी के लाइसेंसधारी सह अध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह