जमशेदपुर, संदीप सावर्ण : अगले साल लोकसभा व विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग और झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रविकुमार तैयारी कर रहे हैं. मतदाता सूची का पुनरीक्षण करने के साथ नये वोटरों को जोड़ा जा रहा है. स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी जिनकी उम्र एक जनवरी 2024 तक 18 साल पूरी हो रही है, ऐसे विद्यार्थियों का वोटर कार्ड बनाने के लिए विभागीय स्तर पर सभी स्कूल व कॉलेजों में फॉर्म सिक्स बांटे गये हैं. पहली बार छात्रों के नाम के साथ प्रिंटेट फॉर्म 6 भेजे गये हैं. इस बीच एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. इसके तहत प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के बच्चों (18 से कम उम्र) के नाम से फॉर्म सिक्स भेजा गया है, ताकि वह अपना वोटर कार्ड बनवा सकें. इसे लेकर विद्यालय असमंजस में हैं. स्कूल प्रभारी इस संबंध में शिक्षा विभाग से मार्गदर्शन मांग रहे हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारी फिलहाल इस पूरे मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें