पहली-दूसरी क्लास के बच्चों को वोटर कार्ड बनाने के लिए आयोग ने भेजा फॉर्म 6, जमशेदपुर में अजीब-ओ-गरीब कारनामा

जमशेदपुर में अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. आयोग ने वोटर कार्ड बनाने के लिए फॉर्म सिक्स पर प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के बच्चों का नाम अंकित कर दिया. स्कूल प्रभारी इस संबंध में शिक्षा विभाग से मार्गदर्शन मांग रहे हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारी फिलहाल इस पूरे मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं.

By Jaya Bharti | October 15, 2023 1:55 PM
feature

जमशेदपुर, संदीप सावर्ण : अगले साल लोकसभा व विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग और झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रविकुमार तैयारी कर रहे हैं. मतदाता सूची का पुनरीक्षण करने के साथ नये वोटरों को जोड़ा जा रहा है. स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी जिनकी उम्र एक जनवरी 2024 तक 18 साल पूरी हो रही है, ऐसे विद्यार्थियों का वोटर कार्ड बनाने के लिए विभागीय स्तर पर सभी स्कूल व कॉलेजों में फॉर्म सिक्स बांटे गये हैं. पहली बार छात्रों के नाम के साथ प्रिंटेट फॉर्म 6 भेजे गये हैं. इस बीच एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. इसके तहत प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के बच्चों (18 से कम उम्र) के नाम से फॉर्म सिक्स भेजा गया है, ताकि वह अपना वोटर कार्ड बनवा सकें. इसे लेकर विद्यालय असमंजस में हैं. स्कूल प्रभारी इस संबंध में शिक्षा विभाग से मार्गदर्शन मांग रहे हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारी फिलहाल इस पूरे मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं.

  • पहली बार छात्रों के नाम के साथ प्रिंटेट फॉर्म 6 भेजे गये हैं

  • ई विद्या वाहिनी पर अपलोड बच्चों के नाम पर फॉर्म 6 को प्रिंट करवा कर भेजा

  • विद्यालय असमंजस में, शिक्षा विभाग से इस संबंध में मांगा जा रहा मार्गदर्शन

क्या होता है फॉर्म 6

पहली बार मतदाता बनने या एक निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में स्थानांतरित होने पर मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए फॉर्म-6 आवेदन पत्र होता है. इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन भर कर विभिन्न चरणों से गुजरने के बाद वोटर आइ कार्ड बनवाया जा सकता है.

आयोग से ऐसे हुई चूक

झारखंड निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता बनने योग्य विद्यार्थियों के नाम पहले से अंकित कर संबंधित फॉर्म सिक्स राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों में भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, विद्यार्थियों के नाम ई-विद्या वाहिनी से लिया गया है. ई विद्या वाहिनी पर अपलोड बच्चों के नाम पर फॉर्म 6 को प्रिंट करवा कर जिला शिक्षा विभाग में भेज दिया गया है. इस दौरान बच्चों के नाम के चयन में यह सतर्कता नहीं बरती गयी कि बच्चे हाई स्कूल के हैं या प्राथमिक या मध्य विद्यालय के हैं.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा

आगामी चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग की ओर से वैसे सभी युवा का वोटर आइडी कार्ड बनवाया जा रहा है जो 1-1-2024 तक 18 साल के हो जाएंगे. इसके लिए जिले में करीब 52,000 प्रिंटेड फॉर्म भेजे गये हैं. शनिवार को डीडीसी मनीष कुमार ने जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी बीइइओ समेत अन्य अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की. जिसमें पाया गया कि अब तक 34,000 फॉर्म भर कर जमा हो चुके है.

मतदान पहचान पत्र बनाने के लिए खास तौर पर अभियान चलाया जा रहा है. इस बार प्रिंटेड फॉर्म दिये गये हैं. प्राथमिक व मध्य विद्यालय के बच्चों को भी फॉर्म सिक्स दिये जाने की जानकारी नहीं है. अगर ऐसा हुआ है तो इसकी जांच की जायेगी. इस प्रकार के सभी फॉर्म वापस होंगे. संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version