Jamshedpur news. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को तीन माह से नहीं मिला वेतन, उपायुक्त को दी जानकारी

10 दिन में वेतन नहीं मिलने पर होगा आंदोलन

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 23, 2025 6:08 PM
feature

Jamshedpur news.

स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारियों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिला है, जबकि विभाग द्वारा इसे लेकर आंवटन उपलब्ध करा दिया गया है. इसके बाद भी जिला यक्ष्मा कार्यालय, जिला फाइलेरिया, कुष्ठ कार्यालय सहित अन्य विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है. इतना ही नहीं, पिछले तीन माह से एनएचएम के तहत कार्यरत कर्मचारियों को भी वेतन नहीं दिया गया है. इन सभी को वेतन देने की मांग को लेकर शुक्रवार को झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर एक ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द वेतन दिलाने की मांग की. इस दौरान झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री रवींद्र नाथ ठाकुर ने कहा कि अगर 10 दिनों के अंदर इन सभी कर्मचारियों का वेतन नहीं दिया जाता है, तो इसे लेकर सभी कर्मचारी मिलकर जोरदार आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि वेतन नहीं मिलने से सभी कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति अत्यंत खराब हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version