Jamshedpur News : सरकार का सारा सिस्टम लकवाग्रस्त हो गया है : सरयू राय
Jamshedpur News : विधायक सरयू राय ने बुधवार को बारिश के दौरान पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. दौरे के क्रम में उन्होंने पाया कि सोनारी के जाहिरा बस्ती में करीब 150 घर जलमग्न हो गये हैं.
By RAJESH SINGH | June 19, 2025 1:22 AM
पश्चिमी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों का विधायक ने किया दौरा, अव्यवस्था देख बिफरे
Jamshedpur News :
विधायक सरयू राय ने बुधवार को बारिश के दौरान पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया. दौरे के क्रम में उन्होंने पाया कि सोनारी के जाहिरा बस्ती में करीब 150 घर जलमग्न हो गये हैं. सरयू ने कहा कि बस्ती में जुस्को का नाला है जिसकी सफाई जुस्को ने नहीं की है. इस वजह से नाला जाम हो गया और यह समस्या उत्पन्न हुई. कहा कि सरकार का सारा सिस्टम लकवाग्रस्त हो गया है. मंत्रालय से लेकर जिला स्तर तक कोई काम आगे बढ़ नहीं रहा है. सरयू राय ने जुस्को के अधिकारियों से बात कर इसे तत्काल साफ कराने का निर्देश दिया. सरयू ने कहा कि मानगो, नित्यानंद काॅलोनी और कालिका नगर का बड़ा नाला में बैक वाटर की समस्या उत्पन्न हो गयी है, जिसके कारण पानी पीछे की ओर आकर बस्ती के घरों में चला जा रहा है. श्री राय ने मानगो निगम के उप नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि जल निकासी के लिए आवश्यक कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है