Jamshedpur News : 30 दिनों में करें म्यूटेशन आवेदन का निष्पादन : उपायुक्त

Jamshedpur News : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बुधवार को राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी.

By RAJESH SINGH | July 10, 2025 1:30 AM
feature

उपायुक्त की अध्यक्षता में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग की हुई समीक्षा बैठक

सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

Jamshedpur News :

समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बुधवार को राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में म्यूटेशन, भूमि सीमांकन, सर्टिफिकेट केस, ऑनलाइन लगान, आरसीएमएस एंट्री, परिशोधन, भूमि विवाद समाधान दिवस, सीओ मुलाकात कार्यक्रम एवं अन्य अहम बिंदुओं की समीक्षा की गयी. बैठक में उपायुक्त ने साफ शब्दों में कहा कि सभी अंचल अधिकारी म्यूटेशन आवेदन का निष्पादन 30 दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से करें. उन्होंने कहा कि यदि किसी आवेदन में 30 दिनों से अधिक समय लग रहा है या अस्वीकृत किया जा रहा है, तो स्पष्ट कारण बताएं.

म्यूटेशन के 48 प्रतिशत मामलों का समाधान, 32 प्रतिशत रिजेक्ट

उपायुक्त को समीक्षा के दौरान बताया गया कि जनवरी से जुलाई 2025 तक जिले में कुल 7691 म्यूटेशन आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से लगभग 48 प्रतिशत का निष्पादन किया गया है. 93 मामले 30 से 90 दिन तथा 8 मामले 90 से 180 दिनों तक लंबित पाये गये. साथ ही 32 प्रतिशत आवेदन त्रुटियों के कारण रिजेक्ट किये गये, जिसे उपायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए सभी सीओ को निर्देश दिया कि आवेदकों को सही दस्तावेजों और प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध करायी जाए, ताकि रिजेक्शन की संख्या में कमी आये. सुओ-मोटो म्यूटेशन के अंतर्गत प्राप्त 4673 आवेदनों में से 2228 मामलों का निष्पादन, जबकि 1475 मामलों को रिजेक्ट किया गया.

भूमि स्वामित्व से संबंधित 5471 मामलों का निपटारा

भूमि सीमांकन से संबंधित मामलों का ससमय निपटारा करें

बैठक में राजस्व वाद प्रबंधन प्रणाली की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि लंबित वादों की नियमित रूप से निगरानी की जाये और संबंधित पदाधिकारियों द्वारा पोर्टल पर अद्यतन प्रविष्टि सुनिश्चित की जाये. भूमि सीमांकन के लंबित सीमांकन मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि भू-स्वामियों को ऑनलाइन लगान भुगतान के लिए प्रोत्साहित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version