झारखंड के जमशेदपुर और सरायकेला में बिजली फिर होगी महंगी, टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआईएसएल ने दिया ये प्रस्ताव

Expensive Electricity: झारखंड के जमशेदपुर और सरायकेला जिले में बिजली फिर महंगी होगी. टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआईएसएल ने फिर से बिजली दर बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है.

By Guru Swarup Mishra | January 7, 2025 5:20 AM
an image

Expensive Electricity: जमशेदपुर-टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआईएसएल ने एक बार फिर बिजली टैरिफ को बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. दिसंबर-2023 में बिजली की टैरिफ बढ़ायी गयी थी. टाटा स्टील जमशेदपुर में बिजली की सप्लाई करती है जबकि टाटा स्टील यूआईएसएल सरायकेला-खरसावां जिले में बिजली की सप्लाई करती है. ऐसे में इन दोनों एरिया में बिजली महंगी हो जायेगी. झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (जेएसईआरसी) को दिये गये आवेदन को लेकर आम लोगों से सुझाव और आपत्ति आमंत्रित किया गया है. 28 जनवरी तक दोनों ही एरिया के लिए लोग अपना सुझाव और आपत्ति जमा कर सकते हैं.

जून 2024 में बिजली टैरिफ बढ़ाने से कर दिया था इनकार


इसका जवाब 4 फरवरी 2025 के पहले टाटा स्टील यूआईएसएल और टाटा स्टील की ओर से लिखित दिया जायेगा. इससे पहले टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआईएसएल की ओर से दिसंबर 2023 में ही बिजली की नयी टैरिफ दी गयी थी, जिसे मंजूरी दी गयी थी. कंपनी ने बाद में फिर से बिजली टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था, तो जून 2024 में इसको खारिज कर दिया गया था और बिजली टैरिफ बढ़ाने से इनकार कर दिया था. अब एक बार फिर से बिजली की टैरिफ में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव दे दिया गया है.

टाटा स्टील का प्रस्तावित बिजली टैरिफ (जमशेदपुर)


उपभोक्ता की श्रेणी- वर्तमान में फिक्स चार्ज- वर्तमान में एनर्जी चार्ज- प्रस्तावित फिक्स चार्ज-प्रस्तावित एनर्जी चार्ज
डोमेस्टिक एलटी 0 से 100 यूनिट- 30 रुपये प्रतिमाह-3 रुपये प्रति किलोवाट- 34 रुपये प्रतिमाह- 3.36 रुपये प्रति किलोवाट
डोमेस्टिक एलटी 100 यूनिट के ऊपर- 65 रुपये प्रतिमाह- 5.15 रुपये प्रति किलोवाट- 73 प्रतिमाह रुपये- 5.77 रुपये प्रति किलोवाट
डोमेस्टिक हाइटेंशन- 85 रुपये प्रतिमाह- 5.10 रुपये प्रति किलोवाट- 95 रुपये प्रतिमाह- 5.71 रुपये प्रति किलोवाट
सिंचाई व कृषि सेवा- 20 रुपये प्रतिमाह- 5 रुपये प्रति किलोवाट- 22 रुपये प्रतिमाह- 5.60 रुपये प्रति किलोवाट
वाणिज्यिक सेवाएं- 120 रुपये प्रतिमाह- 5.75 रुपये प्रति किलोवाट- 134 रुपये प्रतिमाह- 6.44 रुपये प्रति किलोवाट
लो टेंशन इंडस्ट्रियल- 150 रुपये प्रतिमाह- 5.50 रुपये प्रति किलोवाट- 168 रुपये प्रतिमाह- 6.16 रुपये प्रति किलोवाट
हाई टेंशन इंडस्ट्रियल- 385 रुपये प्रतिमाह- 6.30 रुपये प्रति किलोवाट- 431 रुपये प्रति माह- 7.06 रुपये प्रति किलोवाट
स्ट्रीट लाइट- 120 रुपये प्रतिमाह- 6.20 रुपये प्रति किलोवाट- 134 रुपये प्रतिमाह- 6.94 रुपये प्रति किलोवाट
रेलवे ट्रैक्शन, इंजीनियरिंग और अन्य वितरण- 380 रुपये प्रतिमाह- 6.25 रुपये प्रति किलोवाट- 426 रुपये प्रतिमाह–7 रुपये प्रति किलोवाट
अस्थायी कनेक्शन- 1.50 गुणा ज्यादा फिक्स चार्ज-1.50 गुणा ज्यादा एनर्जी चार्ज-1.50 गुणा ज्यादा फिक्स चार्ज-1.50 गुणा एनर्जी चार्ज

टाटा स्टील यूआईसएल का प्रस्तावित टैरिफ : सरायकेला-खरसावां


उपभोक्ता की श्रेणी- वर्तमान में फिक्स चार्ज- वर्तमान में एनर्जी चार्ज- प्रस्तावित फिक्स चार्ज- प्रस्तावित एनर्जी चार्ज
डोमेस्टिक ग्रामीण- 40 रुपये प्रतिमाह- 3 रुपये प्रति किलोवाट- 45 रुपये प्रतिमाह- 3.09 रुपये प्रति किलोवाट
घरेलू शहरी- 75 रुपये प्रतिमाह- 3.25 रुपये प्रति किलोवाट- 80 रुपये प्रतिमाह- 3.35 रुपये किलोवाट
घरेलू सेवाएं एचटी- 75 रुपये प्रतिमाह – 3.10 रुपये प्रति किलोवाट- 80 रुपये प्रतिमाह- 3.19 रुपये प्रति किलोवाट
सिंचाई व कृषि सेवाएं- 20 रुपये प्रतिमाह-3.90 रुपये प्रति किलोवाट-25 रुपये प्रतिमाह- 4.06 रुपये प्रति किलोवाट
कॉमर्शियल ग्रामीण- 75 रुपये प्रतिमाह- 3 रुपये प्रति किलोवाट- 80 रुपये प्रतिमाह-3.09 रुपये प्रति किलोवाट
कॉमर्शियल शहरी- 150 रुपये प्रतिमाह- 4.15 रुपये प्रति किलोवाट-155 रुपये प्रतिमाह- 4.64 रुपये प्रति किलोवाट
डीएसआरयू -सीएस 5केडबल्ल्यू- 40 रुपये प्रतिमाह- 3 रुपये प्रति किलोवाट- 45 रुपये प्रतिमाह-3.09 किलोवाट
डीएसयूआर सीस 5 किलोवाट-75 रुपये प्रतिमाह- 3.25 रुपये प्रति किलोवाट- 80 रुपये प्रतिमाह- 3.35 रुपये प्रति किलोवाट
लो टेंशन औद्योगिक- 150 रुपये प्रतिमाह- 4.50 रुपये प्रति किलोवाट- 155 रुपये प्रतिमाह- 4.64 रुपये प्रति किलोवाट
हाइटेंशन 11 केवी- 350 रुपये प्रतिमाह- 4.90 रुपये प्रति किलोवाट- 355 रुपये प्रतिमाह- 5.05 रुपये प्रति किलोवाट
हाईटेंशन 33 केवी- 350 रुपये प्रतिमाह- 355 रुपये प्रतिमाह- 5.05 रुपये प्रति किलोवाट
स्ट्रीट लाइट- 60 रुपये प्रति माह- 5.25 रुपये प्रति किलोवाट- 65 रुपये प्रतिमाह- 5.46 रुपये प्रति किलोवाट
रेलवे ट्रैक्शज़न, इंजीनियरिंग व अन्य- 190 रुपये प्रतिमाह- 5.80 रुपये प्रति किलोवाट- 195 रुपये प्रतिमाह- 6.03 रुपये प्रति किलोवाट
अस्थायी कनेक्शन- 1.50 गुणा फिक्स चार्ज- 1.50 गुणा अधिक ऊर्जा शुल्क

ये भी पढ़ें: Watch Video: ‘जो कहा, सो किया’ झारखंड की 5661791 महिलाओं को 1415 करोड़ रुपए की सौगात देकर बोले सीएम हेमंत सोरेन

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version