लॉकर तोड़ने का किया प्रयास, जांच में जुटी पुलिस
Jamshedpur News :
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को स्वरूप कुमार के परिवार के एक सदस्य को अचानक से हार्ट अटैक आया. जिसके बाद परिजन उन्हें फौरन लेकर टीएमएच अस्पताल पहुंचे. जहां उनकी स्थिति गंभीर बताते हुए उनका ऑपरेशन करना पड़ा. परिवार के सभी लोग पूरी रात अस्पताल में ही रहे. रविवार की सुबह जब वे लोग घर पहुंचे तो देखा कि उनके घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. गैराज में खड़ी उनकी ऑल्टो कार भी गायब है. साथ ही कमरे की सभी अलमारी खुली है. उसके बाद उन्होंने 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दी. बिरसानगर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. बिरसानगर थाना प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि घर का ताला तोड़ कर चोरों ने कार की चोरी की है. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने लॉकर तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन तोड़ नहीं पाये. जिस कारण से गहना और नकद चोरी होने से बच गयी. हालांकि इस संबंध में स्वरूप कुमार चौधरी की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Jamshedpur News : भारत रत्न के लिए उपयुक्त नाम है दिशोम गुरु शिबू सोरेन : संदीप मुरारका
Jamshedpur News : सीजीपीसी कार्यालय में शिबू सोरेन को दी गयी श्रद्धांजलि
Jamshedpur News : गुरुजी से राजनीतिक नहीं, पारिवारिक रिश्ता : आभा महतो
Jamshedpur News : झारखंड गुरुजी को कभी नहीं भूल पायेगा : राजकुमार सिंह