Jamshedpur News : टाटा स्टील यूआइएसएल यूनियन की आमसभा में हंगामा की आशंका
Jamshedpur News : टाटा स्टील यूआइएसएल की आधिकारिक यूनियन, टाटा स्टील यूटिलिटी व सर्विसेज यूनियन (पूर्व में जुस्को श्रमिक यूनियन), की आमसभा (एजीएम) 26 मई को आयोजित की जायेगी.
By RAJESH SINGH | May 24, 2025 1:07 AM
पक्ष-विपक्ष ने अपने स्तर से की तैयारी
Jamshedpur News :
टाटा स्टील यूआइएसएल की आधिकारिक यूनियन, टाटा स्टील यूटिलिटी व सर्विसेज यूनियन (पूर्व में जुस्को श्रमिक यूनियन), की आमसभा (एजीएम) 26 मई को आयोजित की जायेगी. इस आमसभा को लेकर दोनों पक्षों ने अपनी तैयारी कर ली है, और हंगामे की आशंका भी जतायी जा रही है. करीब 600 से अधिक सदस्य इस आमसभा में शामिल होंगे. जुस्को ग्रीन में यह आमसभा आयोजित होगी, जिसमें को-ऑप्शन की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. वहीं, चुनाव पदाधिकारी सीएस झा, चुनाव समिति के सदस्य सरोज पांडेय और अश्विनी माथन की ओर से भी आमसभा को बढ़िया तरीके से कराने को लेकर तैयारी की जा रही है.
संशोधित संविधान की कॉपी को लेकर यूनियन पर दबाव
गलत होगा तो विरोध होगा, संविधान की कॉपी सार्वजनिक करें : गोपाल
यूनियन के कोषाध्यक्ष और विपक्ष के नेता गोपाल जायसवाल ने कहा है कि गलत अगर होगा तो इसका हर स्तर पर विरोध होगा. संविधान की कॉपी सारे सदस्यों को दिया जाना चाहिए. संविधान की कॉपी को क्यों छुपाया जा रहा है. इसको लेकर यूनियन के सदस्यों को भी धमकाया जा रहा है. हम लोग डरने वाले नहीं हैं.
एजीएम शांतिपूर्वक व नियमसंगत कराया जायेगा : सरोज पांडेय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है