जमशेदपुर. रांची में झारखंड रोलबॉल एसोसिएशन की मेजबानी में आयोजित 5वां फेडरेशन कप रोलबॉल प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गया. महिला वर्ग में महाराष्ट्र की टीम विजेता व उत्तर प्रदेश की टीम उपविजेता बनी. तमिलनाडू को तीसरा स्थान मिला. पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश की टीम विजेता व गुजरात की टीम उपविजेता रही. महाराष्ट्र को तीसरा स्थान मिला. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता कुमार राजा, डॉ महुआ मांझी (राज्यसभा सांसद, झामुमो), अमित किस्पोट्टा (जीएम गेल इंडिया लिमिटेड), अदनान ज़ुबैर (सीनियर मैनेजर गेल इंडिया लिमिटेड), नवीन जैन, एके सिंह (जीएम मार्केटिंग एचइसी), नवीन झा, शंकर दुबे व अन्य लोग मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत झारखंड रोलबॉल संघ के सचिव चंदेश्वर साहू ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मनोज यादव ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें