Jamshedpur News: जमशेदपुर में महिला मजदूर की करंट लगने से मौत, छह घंटे XLRI का गेट जाम, ऐसे माने परिजन

Jamshedpur News: जमशेदपुर में काम करने के दौरान करंट लगने से महिला मजदूर पान सरदार की मौत हो गयी थी. मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने एक्सएलआरआई का गेट छह घंटे जाम रखा. एक लाख कैश और सात लाख का चेक देने पर जाम हटा.

By Guru Swarup Mishra | March 2, 2025 5:35 AM
an image

Jamshedpur News: जमशेदपुर-काम करने के दौरान बेल्डीह ग्राम बस्ती की पान सरदार की मौत के मामले में मुआवजा की मांग को लेकर शनिवार को मृतक के परिजनों और बस्ती के लोगों ने करीब छह घंटे तक एक्सएलआरआई का गेट जाम रखा. अपराह्न करीब ढाई बजे ठेकेदार द्वारा आठ लाख रुपये मुआवजा देने की सहमति के बाद गेट जाम हटा. ठेकेदार द्वारा मृतक के माता-पिता को एक लाख रुपये नगद और सात लाख रुपये का चेक दिया गया. इसके बाद मामला शांत हुआ.

काम करने के दौरान करंट लगने से हो गयी थी मौत


बेल्डीह ग्राम बस्ती के मुखिया खैरा हेस्सा ने बताया पान सरदार माता-पिता की इकलौती संतान थी. पिता काली चरण सरदार और मां बुजुर्ग हैं. पान सरदार ही काम कर अपने बुजुर्ग माता-पिता का भरण पोषण करती थी. पान सरदार एक्सएलआरआई के परिसर में बन रही बिल्डिंग में काम करती थी. शुक्रवार को काम करने के दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गयी. साथी कर्मचारियों ने उसे टीएमएच पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजन को मुआवजा नहीं मिलने तक शव नहीं उठाने का फैसला लिया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा आठ लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी. इसके बाद शव उठाया गया.

शनिवार को नहीं हो सका पोस्टमार्टम


मुखिया खैरा हेस्सा ने जानकारी दी कि शनिवार की सुबह 8.30 बजे ही मुआवजा की मांग को लेकर एक्सएलआरआई गेट पर लोग जमा हो गए थे. ठेकेदार द्वारा मुआवजा देने के बाद सहमति बनी. फिर शव उठाया गया. शाम होने की वजह से शनिवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है.

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी:Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

पढ़ें प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: Mughal Harem Stories : अपने हुस्न और चतुराई से नूरजहां ने जहांगीर को कदमों में रखा और बनी मलिका ए हिंद

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version