Fire Accident: जमशेदपुर के अमूल प्लांट में आग लगने से करोड़ों का नुकसान, पूरा गोदाम जलकर खाक
Fire Accident: जमशेदपुर में शनिवार सुबह अमूल प्लांट में भीषण आग लग गयी. हादसे में पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों का अनुमान है कि फैक्ट्री मालिक को करोड़ों का नुकसान हुआ है. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक सबकुछ जल चुका था.
By Rupali Das | July 5, 2025 12:34 PM
Fire Accident | जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज: झारखंड के जमशेदपुर से बड़ी खबर आ रही है. यहां अमूल प्लांट में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ. आग इतनी भीषण थी कि पूरा गोदाम जल गया. जानकारी के अनुसार, शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग के सिमुलडांगा गांव में स्थित अमूल प्लांट में शनिवार सुबह भीषण आग लग गयी. आग में जलकर पूरा गोदाम और उसमें रखा दूध, दही और मक्खन समेत अनेक सामान जलकर नष्ट हो गये. घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गयी.
फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
बताया गया कि एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच पर सिमुलडांगा गांव में अमूल की फैक्ट्री में आग लगी. आग इतनी भयानक थी कि उसने थोड़ी ही देर में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने फायर स्टेशन को घटना की जानकारी दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची. फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक सबकुछ जलकर खाक हो चुका था.
हादसे के बाद फैक्ट्री मालिक बात करने की स्थिति में भी नहीं दिखे. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस घटना में फैक्ट्री मालिक को करोड़ों का नुकसान हुआ है. हालांकि, आग कैसे लगी इसके बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.