Jamshedpur News : बागबेड़ा : आशीष को गोली मारने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार, हथियार और गोली बरामद
Jamshedpur News : बागबेड़ा थाना अंतर्गत एलबीएसएम रोड लकड़िया बागान निवासी आशीष कुमार भगत को गोली मार कर जख्मी करने वाले पांच अपराधियों को बागबेड़ा पुलिस ने चाईबासा के मझगांव से गिरफ्तार कर लिया है.
By RAJESH SINGH | July 14, 2025 1:43 AM
डांस के विवाद में आशीष को राहुल ने मारी थी गोली
कोलकाता के एक अस्पताल में चल रहा है आशीष का इलाज, स्थिति नाजुक
Jamshedpur News :
बागबेड़ा थाना अंतर्गत एलबीएसएम रोड लकड़िया बागान निवासी आशीष कुमार भगत को गोली मार कर जख्मी करने वाले पांच अपराधियों को बागबेड़ा पुलिस ने चाईबासा के मझगांव से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार होने वालों में बाबू सिंह उर्फ टेपर, राहुल यादव उर्फ छोटू, रंजन दास और सूरज दास शामिल है. सभी मझगांव में टेपर के किसी रिश्तेदार के घर पर छुपकर रह रहे थे. वहीं कल्लू को सबसे पहले बागबेड़ा क्षेत्र से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने उनके पास से एक पिस्टल, दो जिंदा गोली और एक खोखा बरामद किया है. पुलिस सभी से मामले के संबंध में पूछताछ कर रही है. सोमवार को पुलिस संभवत: गोलीकांड का उद्धभेदन करेगी. इस मामले में घायल आशीष के भाई आनंद कुमार भगत के बयान पर पांचों के खिलाफ बागबेड़ा थाना में जान से मारने की नियत से गोली मारने का केस दर्ज कराया गया था.
आशीष की हालत नाजुक
वहीं मिली जानकारी के अनुसार घायल आशीष की स्थित अब भी नाजुक है. उसे टीएमएच से रेफर कर कोलकाता के किसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है