टाटा कमिंस में आज फ्लेक्सी ऑफ

टाटा कमिंस प्रबंधन ने 28 मई बुधवार को एक दिन का फ्लेक्सी ऑफ की घोषणा की है.

By ASHOK JHA | May 27, 2025 10:15 PM
an image

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर टाटा कमिंस प्रबंधन ने 28 मई बुधवार को एक दिन का फ्लेक्सी ऑफ की घोषणा की है. सर्कुलर के मुताबिक 28 मई को आंशिक रूप से कंपनी में काम होगा. जिन कर्मचारियों को ड्यूटी पर बुलाया जायेगा. उनके लिए ये सामान्य कार्य दिवस होगा. कर्मचारी अपनी निर्धारित पाली में ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करेंगे, अन्यथा उन्हें छुट्टी लेनी होगी. जो कर्मचारी बुधवार को काम नहीं करेंगे, उनसे दो महीने के भीतर एक दिन काम लिया जायेगा. इसके बारे में सूचना बाद में दी जायेगी. वर्तमान व्यावसायिक आवश्यकता को ध्यान में रखते कंपनी प्रबंधन ने फ्लेक्सी ऑफ लिया है, ताकि परिचालन लगान को कम करने के साथ रख-रखाव व गुणवत्ता के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version