Jamshedpur News : डैमों से पानी छोड़े जाने के कारण दूसरे दिन भी बाढ़ का खतरा, खरकई खतरे के निशान से ऊपर
Jamshedpur News : सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी जमशेदपुर में बाढ़ का खतरा बना रहा.
By RAJESH SINGH | July 1, 2025 1:17 AM
दूसरे दिन डिमना डैम के 2 गेट बंद, 2 चालू, चांडिल डैम के 7, ब्यांगविल व खरकई डैम के 2-2 गेट खोले गये
गालूडीह बराज के 13 स्पिलवे गेट खोलकर 5029.92 क्यूमेक पानी नदी में छोड़ा गया
Jamshedpur News :
सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी जमशेदपुर में बाढ़ का खतरा बना रहा. रविवार की तरह सोमवार को भी बारिश के साथ ओडिशा और झारखंड के डैमों से पानी छोड़े जाने के कारण खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर रहा. अपराह्न चार बजे तक खरकई नदी का जलस्तर 130.09 मीटर दर्ज किया गया, जो कि खतरे के निशान 129 मीटर से एक मीटर अधिक है. वहीं, सुवर्णरेखा नदी का जलस्तर 121.00 मीटर दर्ज किया गया, जो 121.50 मीटर के डेंजर लेवल से थोड़ा नीचे है. डिमना डैम के चार में से दो गेट बंद कर दिये गये, जबकि दो गेट खुले रहे. चांडिल डैम के सात रेडियल व एक स्लुइस गेट से कुल 1568.62 क्यूमेक पानी छोड़ा गया. गालूडीह बराज के 13 स्पिलवे और दो स्लुइस गेट से 5029.92 क्यूमेक पानी नदी में प्रवाहित किया गया.
वर्जन…
— भगीरथ प्रसाद, अपर उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम
दूसरे दिन सोमवार अपराह्न 4.00 बजे दोनों नदियों व डैम का जलस्तर