काशीडीह पूजा पंडाल में विदेशी मेहमानों का सम्मान
भारत में पूजा की संस्कृति विदेशियों को भी आकर्षित करती है. इसका नजारा जमशेदपुर (Jamshedpur News) के काशीडीह पूजा पंडाल में देखने को मिला. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब (Jamshedpur Football Club) के मुख्य कोच एडी बूथरॉयड अपनी पत्नी और टीम के स्टार खिलाड़ियों के साथ काशीडीह पूजा पंडाल में मां दुर्गा के दर्शन करने पहुंचे. बूथरॉयड के साथ उनकी पत्नी एमा, जेएफसी के कप्तान पीटर हार्टली, ब्राजीलियन डिफेंडर एली साबिया, स्ट्राईकर चीमा व डिलडिलयाना काशाडीह दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे.
Also Read: जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति ने विवादों पर किया पटाक्षेप, सभी निष्कासन हुआ रद्द, शांतिपूर्वक पूजा आयोजित करने की अपील
विदेशी मेहमानों ने की मां भगवती की आराधना
पूजा पंडाल में दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से इन विदेशी मेहमानों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. इसके बाद जेएफसी के सभी खिलाड़ियों ने पूरी श्रद्धा के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की और मां भगवती का आशीर्वाद लिया. मौके पर निर्भय सिंह ने कोच सहित सभी खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
भक्तिमय माहौल देख अभिभूत हुईं कोच की पत्नी
मुख्य कोच की पत्नी भक्तिमय माहौल देख अभिभूत हो गयीं. उन्होंने कहा कि भारत की परंपरा अनोखी है. जेएफसी के कोच ने भी कहा कि भारत की संस्कृति को मैं हमेशा पढ़ता था, यहां आकर मुझे नजदीक से जानने और समझने का मौका मिल रहा है. कई नन्हें प्रशंसकों ने खिलाड़ियों व कोच के साथ सेल्फी भी ली. खिलाड़ी व कोच को देखकर काशीडीह दुर्गा पूजा पंडाल में ‘जमकर खेले जमशेदपुर’ का नारा भी लगा.
7 अक्टूबर से शुरू हो रहा है इंडियन सुपर लीग
उल्लेखनीय है कि जमशेदपुर की टीम इन दिनों शहर में रहकर 7 अक्टूबर से शुरू हो रहे इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) की तैयारी में जुटी है. जेएफसी की टीम इस सीजन का पहला मैच 11 अक्टूबर को जेआरडी में पड़ोसी राज्य ओड़िशा के खिलाफ खेलेगी. मौके पर सौगंध सिंह, शत्रुघ्न सिंह, जेएफसी टीम के मैनेजर रोहित सिंह व अन्य लोग मौजूद थे.