Jamshedpur news. संगठन सृजन अभियान के तहत मुहल्ला एवं बूथ कमेटी का गठन करें
साकची प्रखंड कांग्रेस के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक
By PRADIP CHANDRA KESHAV | July 17, 2025 8:19 PM
Jamshedpur news.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार साकची प्रखंड कांग्रेस के तत्वावधान में संगठन सृजन अभियान के तहत बैठक का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष धर्मा राव की अध्यक्षता में गुरुवार को साकची जेएनएसी चौक के पास आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव सह प्रखंड पर्यवेक्षक राकेश कुमार तिवारी शामिल हुए. जिलाध्यक्ष श्री दुबे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि साकची प्रखंड कांग्रेस के अन्तर्गत सभी मुहल्ला कमेटी का गठन करें, संगठन में सामाजिक और कांग्रेस विचारधारा के लोगों को स्थान दें, मुहल्ला क्षेत्र में आने वाले बूथों का गठन करें, प्रदेश कांग्रेस कमेटी और चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार बीएलए 2 का चयन करें और बीएलए 2 का फॉर्म भरें. आगामी 20 जुलाई को चाईबासा में सुबह 10 बजे से प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित है, जिसमें प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष व प्रखंड पर्यवेक्षक को अनिवार्य रूप से हिस्सा लेना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है