Jamshedpur news. टाटा स्टील का ट्यूब डिवीजन बिजनेस काउंसिल का गठन
वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग व सेल्स फ्लैट प्रोडक्ट प्रभात कुमार को बनाया गया चेयरपर्सन
By PRADIP CHANDRA KESHAV | June 27, 2025 5:55 PM
Jamshedpur news.
टाटा स्टील के ट्यूब डिवीजन के बेहतर संचालन को लेकर एक बिजनेस काउंसिल का गठन किया गया है. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने ट्यूब बिजनेस काउंसिल का गठन किया है. इसके तहत वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग व सेल्स फ्लैट प्रोडक्ट प्रभात कुमार को चेयरपर्सन बनाया गया है, जबकि वैकल्पिक चेयरपर्सन वाइस प्रेसिडेंट सेफ्टी व हेल्थ व सस्टेनेबिलिटी को बनाया गया है. इस काउंसिल का संयोजक चीफ फाइनेंशियल कंट्रोलर ट्यूब सुशील केडिया को बनाया गया है. इस कमेटी में चीफ टेक्नॉलॉजी अवतार सिंह सैनी, खपोली के एक्जीक्यूटिव प्लांट हेड कपिल मोदी, चीफ इंटीग्रेटेड प्लानिंग व सर्विसेज केशरी कुमार, एक्जीक्यूटिव प्लांट हेड मुकेश कुमार, चीफ बिजनेस फाइनांस व एनालिटिक्स प्रदीप कुमार बाल, चीफ बीपीइ ऑपरेशन प्रकाश सिंह, इआइसी ट्यूब संजय सूरज प्रकाश साहनी, चीफ ट्रांस सर्विसेज, डिजिटल व आइटी शिखर सराजीत झा, वीपी ऑपरेशन टाटा स्टील मेरामंडली उत्तम सिंह, चीफ मार्केटिंग व सेल्स विजय कुमार दारा, चीफ आरएंडडी एंड प्रोडक्ट टेक्नॉलॉजी विनय वसंत महाशाब्दे और चीफ ग्रुप एचआर एंड आइआर जुबिन पालिया को सदस्य बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है