पूर्व सीएम रघुवर दास ने टाटा स्टील प्रबंधन को लिखा पत्र, बोले-जमशेदपुर पूर्वी में खोलें नेशनल लेवल के स्कूल

रघुवर दास ने टाटा कंपनी प्रबंधन द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में जमशेदपुर के नागरिकों को दी जाने वाली विशेष सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की योजनाओं में गैर कंपनी क्षेत्रों के मनीफीट, मोहरदा, नामदा बस्ती, महानंद बस्ती, हरिजन बस्ती में घर-घर जलापूर्ति की जाए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2023 10:33 PM
an image

जमशेदपुर. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने टाटा स्टील के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन को पत्र लिखकर कंपनी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए बनायी जाने वाली विकास योजनाओं में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया है. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की स्कूली शिक्षा के लिए जमशेदपुर पूर्वी में एक उच्च मानक के स्कूल की स्थापना करने की मांग की है.

घर-घर जलापूर्ति की जाए

रघुवर दास ने कंपनी प्रबंधन द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में जमशेदपुर के नागरिकों को दी जाने वाली विशेष सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की योजनाओं में गैर कंपनी क्षेत्रों के मनीफीट, मोहरदा, नामदा बस्ती, महानंद बस्ती, हरिजन बस्ती में घर-घर जलापूर्ति की जाए. श्री दास ने पत्र में जमशेदपुरवासियों के व्यापक हित में यह सुझाव दिया है कि टाटा स्टील ने जिस प्रकार उनके शासनकाल में बारीडीह में मणिपाल मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में जमशेदपुर को एक बेहतरीन तोहफा दिया था, उसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर की स्कूली शिक्षा के लिए जमशेदपुर पूर्वी में एक उच्च मानक के स्कूल की स्थापना करे.

Also Read: झारखंड: पंचतत्व में विलीन हुए जगरनाथ महतो, अंत्येष्टि में पहुंचे हेमंत सोरेन, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

पानी बिल की तरह बिजली बिल भी व्यक्तिगत लें

श्री दास ने कहा कि केबुल टाउन बस्ती में कंपनी द्वारा लोगों से पानी का बिल व्यक्तिगत तौर पर लिया जाता है, लेकिन बिजली बिल का सामूहिक रूप से भुगतान करना पड़ता है. इस संबंध में उनसे पहले भी चर्चा हुई थी. श्री दास ने कहा कि वे चाहते हैं कि पानी बिल की तरह ही बिजली बिल भी व्यक्तिगत रूप से लिया जाये. इसके साथ ही मोहरदा जलापूर्ति योजना से स्वच्छ जलापूर्ति की जाए. शेष क्षेत्रों में हर घर जलापूर्ति की जाये.

Also Read: झारखंड: कुड़मियों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी, रेल-रोड जाम, थम गया एनएच-49

बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाने की जरूरत

श्री दास ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग व टाटा स्टील के बीच हुए समझौते की चर्चा करते हुए कहा है कि कंपनी जमशेदपुर एवं सरायकेला के आवासीय कॉलोनियों में उक्त समझौते के अनुरूप बिजली की आपूर्ति करें. इसके साथ ही जमशेदपुर पूर्वी के प्रमुख स्थानों पर हाइमास्ट लाइट लगायी जाये और स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था की जाये. पूर्व मुख्यमंत्री श्री दास ने संकरी सड़कों का चौड़ीकरण किये जाने को जहां कंपनी की एक अच्छी पहल बताया, वहीं बारीडीह गोलचक्कर से बजरंगबली मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण कार्य में और गति लाने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने जमशेदपुर के विभिन्न आवासीय क्षेत्रों बने पार्कों की सराहना की और कहा कि अब इन क्षेत्रों के बच्चों के लिए खेल का मैदान बनाने की जरूरत है. कंपनी के सीइओ को लिखे गये इस पत्र की प्रतिलिपि टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (सीएस) एवं टाटा स्टील यूआइएसएल के प्रबंध निदेशक को भी प्रेषित किया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version