मालूम हो कि झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो विगत 26 सितंबर, 2020 को कोरोना पॉजिटिव हुए थे. सांस लेने में तकलीफ होने पर रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया था. यहां 3 दिन तक इलाज कराने के बाद शिक्षा मंत्री को मेडिका में भर्ती कराया गया था. शिक्षा मंत्री हार्ट के भी मरीज हैं, इसलिए डॉक्टरों की टीम विशेष निगरानी बनाये हुए है.
Also Read: हेमंत सोरेन ने मोदी सरकार पर लगाया झारखंड की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने की साजिश रचने का आरोप
इधर, शिक्षा मंत्री के हालत में सुधार नहीं होता देख स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इसकी जानकारी दी. साथ ही दिल्ली के डाॅक्टरों से राय लेने का आग्रह किया. इस आग्रह पर मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों से बात की और वहां से एक्सपर्ट डॉक्टरों को रांची भेजने का आग्रह किया.
सीएम श्री सोरेन के आग्रह पर मेदांता के 2 डॉक्टर रांची आ रहे हैं. रांची पहुंच कर रिम्स और मेडिका के डॉक्टरों के साथ बैठक कर शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य संबंधी हर पहलुओं पर चर्चा करेंगे. वहीं, जांच से लेकर दवा के बारे में आकलन करने के बाद गुरुग्राम से आये डाॅक्टर निर्णय लेंगे कि शिक्षा को रांची में रख कर ही इलाज कराया जा सकता है या फिर उन्हें गुरुग्राम में शिफ्ट किया जायेगा.
Posted By : Samir Ranjan.