Jamshedpur News : बागबेड़ा के रामनगर में 2.32 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का हुआ शिलान्यास

Jamshedpur News : बागबेड़ा के रामनगर में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लाल बिल्डिंग बड़ा हनुमान मंदिर से लेकर रामनगर और कॉलोनी तक बनने वाली सड़क का सोमवार को शिलान्यास किया गया.

By RAJESH SINGH | June 24, 2025 1:18 AM
an image

सांसद विद्युत वरण महतो व विधायक संजीव सरदार ने रखी आधारशिला

Jamshedpur News :

बागबेड़ा के रामनगर में मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लाल बिल्डिंग बड़ा हनुमान मंदिर से लेकर रामनगर और कॉलोनी तक बनने वाली सड़क का सोमवार को शिलान्यास किया गया. सड़क का शिलान्यास सांसद विद्युत वरण महतो और पोटका विधायक संजीव सरदार ने सयुंक्त रूप से नारियल फोड़कर किया. ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा 2 करोड़ 32 लाख की लागत से 4.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है. मौके पर विद्युत वरण महतो ने कहा कि लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग क्षेत्र की जनता कर रही थी. आज उनकी मांग को धरातल पर उतारने का काम किया गया. जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि हमने सड़क को बनवाने का जनता से वादा किया था, आज उसे शिलान्यास के साथ धरातल पर उतारने का काम कर दिया गया. सड़क बनने से क्षेत्र की जनता को काफी सहूलियत होगी. इस अवसर पर मुखिया मायावती टुडू, मुखिया उमा मुंडा, झामुमो प्रखंड सचिव जगत मार्डी, राजू ठाकुर, संजय मिश्रा, संजय महतो, अशोक लाल, नरेश लाल, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, नीतीश कुशवाहा, सुबोध झा, चिंटू सिंह समेत काफी संख्या में झामुमो और बीजेपी के कार्यकर्ता व बस्तीवासी मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां जमशेदपुर न्यूज़ (Jamshedpur News) , जमशेदपुर हिंदी समाचार (Jamshedpur News in Hindi), ताज़ा जमशेदपुर समाचार (Latest Jamshedpur Samachar), जमशेदपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamshedpur Politics News), जमशेदपुर एजुकेशन न्यूज़ (Jamshedpur Education News), जमशेदपुर मौसम न्यूज़ (Jamshedpur Weather News) और जमशेदपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version