बिजली विभाग के कारनामों से उपभोक्ता परेशान हैं. चाकुलिया स्थित चंदनपुर पंचायत के डाकुई गांव में झोपड़ी बनाकर रह रहे गरीब वृद्ध मुचीराम नायक को 31 हजार रुपये का दो बिल भेज दिया है. वह झोपड़ी में अकेले रहते हैं. सिर्फ एक बल्ब का इस्तेमाल करते हैं. उनके पास पंखा तक नहीं है. बिजली विभाग ने 13816 रुपये के पहला व 17057 रुपये का दूसरा बिल भेजा है. दोनों बिल में उपभोक्ता संख्या अलग-अलग है. उपभोक्ता का नाम मुचीराम नायक, पिताजुड़ी नायक टोला दिखाया गया है. मुचीराम ने बताया कि फर्जी बिल दिखाकर बिजली विभाग के कर्मचारी उसकी बिजली काटने घर तक पहुंच गये.
संबंधित खबर
और खबरें